निधन: कोरोना से कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का देहावसान, बेटे फैजल ने ट्वीट कर दी जानकारी

Update: 2020-11-24 19:59 GMT

NPG. NEWS

नई दिल्ली, 25 नवम्बर 2020। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज तड़के 3.30 बजे निधन हो गया। उन्हें पिछले महीने कोरोना होने पर मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटेल के धीरे, धीरे सारे आर्गन काम करना बंद कर दिए थे। उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर पिता के नही रहने की जानकारी दी।

मालूम हो, कोरोना होने पर अहमद पटेल ने ट्वीट कर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाने का आग्रह किया था।

71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं. अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.

Tags:    

Similar News