G-20 Summit: अगले 96 घंटे में 15 देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे पीएम मोदी, जानें अगले तीन दिन का शेड्यूल
G-20 Summit: दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit in Delhi) के लिए वैश्विक नेताओं का जमावड़ा (gathering of world leaders) होना शुरू हो गया है. सम्मेलन शनिवार यानी 9 सितंबर से शुरू होगा
G-20 Summit: दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit in Delhi) के लिए वैश्विक नेताओं का जमावड़ा (gathering of world leaders) होना शुरू हो गया है. सम्मेलन शनिवार यानी 9 सितंबर से शुरू होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का शेड्यूल शुक्रवार से ही बेहद व्यस्त होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम से अगले 96 घंटे के दौरान सम्मेलन में भाग लेने के अलावा 15 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक (bilateral meeting) भी करेंगे. शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री मोदी को 3 राष्ट्रप्रमुखों के साथ बैठक (Meeting with 3 Heads of State) करनी हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina) के अलावा मॉरीशस के नेता भी शामिल हैं.
Prime Minister Narendra Modi to hold more than 15 bilateral meetings with world leaders. On 8th September, PM will hold bilateral meetings with leaders of Mauritius, Bangladesh and USA. On 9th September, in addition to the G20 meetings, PM will hold bilateral meetings with the… pic.twitter.com/OAGVTBjTyx
— ANI (@ANI) September 8, 2023
पीएम मोदी शनिवार को जी-20 सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इससे इतर वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत चार देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे. सुनक के अलावा पीएम मोदी की मीटिंग जापान, जर्मनी और इटली के नेता के साथ होगी. पीएम मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. हाल ही में पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान मैक्रों ने पीएम मोदी को भोजन पर बुलाया था. इस कारण फ्रांसीसी राष्ट्रपति को भी पीएम मोदी ने दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया हुआ है.
दोनों नेता पीएम मोदी के आधिकारिक आवास में भोजन के दौरान ही बैठक करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेऊ समेत कोमोरोस तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. पीएम मोदी की कुल 15 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक अब तक शेड्यूल में दर्ज हैं.
भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 की 18वीं बैठक का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होना है. दुनिया की 85 फीसदी GDP चलाने वाले 20 देशों के इस समूह का वैश्विक व्यापार में 75 फीसदी हिस्सा है. जी-20 में शामिल देशों में विश्व की दो तिहाई जनसंख्या रहती है. इस लिहाज से इसे दुनिया की इकोनॉमी की सबसे शक्तिशाली पॉवर माना जाता है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है. जी-20 सम्मेलन में आने वाले सालों के लिहाज से कई अहम फैसले लेने की संभावना है. इसका आयोजन प्रगति मैदान में हाल ही में बनाए गए इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर भारत मंडपम में किया जा रहा है.