दो पूर्व IAS बने चुनाव आयुक्त: जानिए कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर, जिन्हें बनाया गया चुनाव आयुक्त
Election Commissioner:केंद्र सरकार ने दो चुनाव आयुक्तों के नाम की घोषणा कर दी। चुनाव आयोग में पूर्व आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू अब नए चुनाव आयुक्त होंगे।
Election Commissioner नईदिल्ली। भारत सरकार ने नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। पूर्व आईएएस सुखविंदर संधू और ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग के नए आयुक्त होंगे। नियुक्ति से पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में 7 लोक कल्याण मार्ग में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर बैठक की गई। बैठक में दोनों पूर्व आईएएस के नामों पर सहमति जताई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति ने ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना। हाल ही में चुनाव आयुक्त के पद से अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था। चयन पैनल ने सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयुक्त चुना है। पैनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता और एक नामित केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी विपक्षी सदस्य के रूप में तीन सदस्यीय पैनल में शामिल थे। बैठक में प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। हालांकि, कांग्रेस नेता ने उस कानून को लेकर केंद्र पर निशाना साधा, जिसमें चयन समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश की जगह एक केंद्रीय मंत्री को शामिल किया गया।
जानिए
बता दें कि ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। वह गृह मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। धारा 370 पर फैसले के समय ज्ञानेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय में तैनात थे। इसके अलावा वह सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद पर भी रह चुके हैं। सुखबीर सिंह संधू 1998 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। वह उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन भी रहे चुके हैं। सुखबीर सिंह संधू ने पंजाब में अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है।