कोरोना से सब इंस्पेक्टर की मौतः कुछ दिनों पहले बिगड़ी थी तबीयत… इलाज के दौरान तोड़ा दम…आईजी ने ट्वीट कर दी जानकारी
जांजगीर चांपा 24 अप्रैल 2021। कोरोना ने फिर एक पुलिस अधिकारी की जान ले ली है। मृतक पुलिस अधिकारी का नाम केपी टंडन था और पामगढ़ थाना के प्रभारी थे।
जानकारी के मुताबिक नौ अप्रैल को केपी टंडन की अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें बिलासपुर के श्रीराम केयर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आज दोपहर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
उनकी मौत की खबर के बाद पामगढ़ थाना में शोक का माहौल है। वहीं इस दुखद खबर के बाद बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रदांजली दी है।