10 लोगों की मौत: लाइम स्टोन माइन में भीषण विस्फोट… हादसे में 10 मजदूर की मौत, मलबे में कई के फंसे होने की आशंका

Update: 2021-05-08 04:20 GMT

हैदराबाद 8 मई 2021. आंध्र प्रदेश के कडप्पा में शनिवार को चूना पत्थर की एक खदान में हुए विस्फोट में कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गई. अब भी मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह घटना आज सुबह कलासापडू ब्लॉक के मामिलपल्ले गांव में हुई. बता दें कि सभी पीड़ित खदान में काम करने वाले मजदूर हैं। कहा जा रहा है कि मलबे के नीचे कुछ और मजदूर फंसे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि पत्थर तोड़ने वाली विस्फोटक सामग्री में धमाका हुआ. जिससे मौके पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि, कई मजदूरों के अभी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद चूना पत्थर का ढेर सारा मलबा जमा हो गया. आशंका है कि कई कई मजदूर मलबे के नीचे दबे है. अगर एसा होता है तो मृकतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

हादसे में जितने लोगों की जान गई है सभी सभी खदान में काम करने वाले मजदूर हैं. ये सुबह काम करने खदान में उतरे थे कि खदान में विस्फोट हो गया. वहीं, आशंका की जा रही है कि अभी भी खदान में मलबे के नीचे कई मजदूर फंसे हैं. वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. मलबा को हटाया जा रहा है.

Tags:    

Similar News