Raipur Gangwar-Murder News: रायपुर में गैंगवार और मर्डर...इलाके की लाइट बंद कर खेला खूनी खेल, दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू
Raipur Me Gangwar Aur Murder: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर गैंगवार और हत्या (Raipur Me Gangwar Aur Murder) का मामला सामने आया है। इस गैंगवार में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है और दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस वारदात को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Raipur Gangwar-Murder News
Raipur Me Gangwar Aur Murder: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर गैंगवार और हत्या (Raipur Me Gangwar Aur Murder) का मामला सामने आया है। इस गैंगवार में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है और दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस वारदात को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ गैंगवार
यह पूरा मामाल तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। यहां पुरानी रंजिश को लेकर गैंगवार देखने को मिला है। इस गैंगवार में चाकूबाजी भी हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू
जानकारी के मुताबिक, गैंगवार की यह घटना श्याम नगर में रविवार देर रात हुई। 5 आरोपियों ने पहले प्लानिंग के तहत पूरे इलाके की लाइट बंद की। इसके बाद आरोपियों ने दो युवकों तो गली में दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा। इस चाकूबाजी में आदिल कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेकाहार अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान आदिल कुर्रे की मौत हो गई और अभय सारथी की गंभीर हालत में इलाज जारी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।