Raipur Chakubaji News: राजधानी में चाकूबाजी: पुरानी रंजिश में युवक को मारा चाकू, दो सगे भाई सहित 5 गिरफ्तार

Chakubaji Ke Aropi Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश में चाकूबाजी करने वाले एक नाबालिग सहित पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें दो सगे भाई भी शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू और कार बरामद किया है।

Update: 2025-10-27 10:42 GMT

Raipur Chakubaji News

Chakubaji Ke Aropi Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश में चाकूबाजी करने वाले एक नाबालिग सहित पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें दो सगे भाई भी शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू और कार बरामद किया है।   

युवक पर किया था चाकू से जानलेवा हमला 

यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। यहां आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाशों ने कार से उतरते ही किया हमला 

पीड़ित गोपाल निर्मलकर ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह श्याम नगर में कपूर होटल के बाजू में रहता है। 26 अक्टूबर की शाम 5 बजे के आसपास श्याम नगर कपूर होटल के पास बैठा था, तभी कार सवार आरोपी वहां आ पहुंचे और उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद उसने तेलीबांधा थाने पहुंचकर इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई। 

आरोपियों के कब्जे से 3 चाकू और कार बरामद

शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की और आरोपियों के छिपने के ठिकानों पर छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस ने जय नेताम, ओमप्रकाश नेताम, राहुल यादव और वैभव यादव सहित एक नाबालिग को धर दबोचा। उनके कब्जे से पुलिस ने 3 चाकू और घटना में इस्तेमाल होने वाली कार को अपने कब्जे में लिया।  

आरोपियों ने बताई चाकूबाजी की बजह 

वहीं जब पुलिस ने आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले जय नेताम का गोपाल निर्मलकर से विवाद हुआ था, इसी को लेकर उन्होंने उसपर चाकू से हमला किया था। फिलहाल पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो सगे भाई भी शामलि है।     

Tags:    

Similar News