UP Kanpur News: साहब! मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमार्टम रुकवाओ, युवक ने दिया अपने जिंदा होने का सबूत

एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक खुद अपने जिंदा होने का सबूत देने थाने पहुंच आया। उसने कहा कि साहब मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमार्टम रुकवाओ।

Update: 2025-06-14 04:22 GMT

UP Kanpur News: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक खुद अपने जिंदा होने का सबूत देने थाने पहुंच आया। उसने कहा कि साहब मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमार्टम रुकवाओ। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। युवक के थाने पहुंचते ही पुलिस वाले भी हक्का बक्का रह गए और युवक के परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बहन को हुई गलतफहमी

दरअसल, यह पूरा मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे पर गुरुवार को एक युवक का शव पड़ा मिला था। जिसके शिनाख्त के लिए पुलिस ने वाट्सअप ग्रुप में फोटो वायरल किया था, देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर एक लड़की ने शव की शिनाख्त अपने भाई अजय शंखवार के रुप में की थी।  उसने बताया कि शव का चेहरा हूबहू मेरे भाई की तरह मिल रहा था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन उससे पहले ही युवक खुद को जिंदा साबित करने थाने पहुंच आया और जिसके बाद उसने पूरी कहानी सुनाई। 

पुलिस ने कहा- अरे ये तो जिंदा है

युवक ने बताया कि वह भीतरगांव कस्बा स्थित ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है, उसके पास फोन नहीं है दूसरे का फोन लेकर वह घर में एक दो हफ्ते मे बात करता है।  शुक्रवार सुबह उसके ईंट भट्ठे में पुलिस पहुंची और उसके बारे में पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने उसे देखते ही कहा कि अरे ये तो जिंदा है। जिसके बाद उसने पुलिस वालों से पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंंने बताया कि तुम्हारी बहन ने एक लवारिस लाश की शिनाख्त तुुम्हारे रुप में की है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तुम घाटमपुर थाने पहुंच कर अपने जिंदा होने का सबूत दो नहीं तो तुम कागजों में मृत घोषित हो जाओगे। यह सुनते ही वह भागते-भागते थाने पहुंचा और फिर खुद के जिंदा होने का प्रमाण दिया। 

शव की शिनाख्त दोबारा करवाने की कोशिश

इधर घाटमपुर SP कृष्णकांत यादव ने बताया कि  घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे पर एक लावारिस शव मिला था, परिजनों की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। हालांकि युवक ने थाने पहुंचकर अपने जिंदा होने की बात बताई, इसके बाद पोस्टमार्टम को रोक दिया गया है और लावारिस शव की शिनाख्त दोबारा करवाने की कोशिश की जा रही है।


Tags:    

Similar News