Panipat Crime News: ट्रेन में महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर रेलवे ट्रैक पर फेंका.... रोंगटे खड़े कर देगी ये पूरी वारदात
Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में एक महिला के साथ हैवानियत और दरिंदगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाए. यहाँ ट्रेन के खाली डिब्बे में महिला के सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में एक महिला के साथ हैवानियत और दरिंदगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाए. यहाँ ट्रेन के खाली डिब्बे में महिला के सामूहिक दुष्कर्म किया गया. उसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. जिसमे उसके पैर कट गए.
ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म
मामला 24 जून, पानीपत रेलवे स्टेशन का है. 35 वर्षीय महिला जो घर से निकलने के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठी थी. रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया. उसके बाद आरोपी उसे ट्रेन में बैठाकर सोनीपत ले गए. जहाँ महिला को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इसी बीच दूसरी ट्रेन वहां से गुजरी जिसकी चपेट में पीड़ित महिला आ गयी. इस घटना में उसके दोनों पैर कट गए.
दुष्कर्म के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ महिला का ऑपरेशन किया गया. महिला ने पुलिस से अपनी आपबीती बताई. महिला ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. वह घर से निकलने के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठी थी. तभी एक अंजाम आदमी आया हुए उसे लेकर एक खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में चढ़ गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया वहां दो लोग और आये उन्होंने भी दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे अपने साथ सोनीपत ले गए. वहां उसे रेलवे की पटरियों पर फेंक दिया. वह पटरियों से उठकर भागने की कोशिश कर रही थी. तभी ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आकर उसका पैर कट गया.
महिला के बयान के आधार पर पानीपत के किला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियो ने बताया कि "26 जून को महिला के पति ने उसके लापता होने की शिकायत की थी. वो झगडे के बाद घर छोड़कर चली गई थी वो हर बार घर वापस लौट आती थी लेकिन इस बार नहीं लौटी. जिसके बाद पति ने थाने में सूचना दी." फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.