Mahasamund News: एक लड़की के दो आशिक, पहले को छोड़कर दूसरे के साथ भागी, आक्रोशित प्रेमी ने रायपुर में किया मर्डर, शव को महासमुंद के तालाब में फेंका
Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद में मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने एक साल बाद सुलझा लिया है।
Mahasamund News: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक साल पहले तालाब में तैरते मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक युवक की प्रेमिका के पहले आशिक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवक की हत्या रायपुर में की फिर शव को गाड़ी में डालकर महासमुंद के तालाब में फेंक दिया था। मामले में महासमुंद पुलिस ने आरोपी युवक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल, महासमुंद जिला के कातवाली क्षेत्र के घोड़ारी के तालाब में 29 सितंबर 2024 को एक लाश मिली थी। लाश पुरानी हो चुकी थी, इसी वजह से उसकी शिनाख्त करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इसी बीच पुलिस जांच में पता चला कि रायपुर के खम्हारडीह से एक युवक लापता हुआ है, परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। महासमुंद पुलिस तत्काल रायपुर पहुंची और गुमशुदा युवक के परिजनों से संपर्क कर मृतक की फोटो दिखाई। परिजनों ने फोटो देखकर मृतक युवक की शिनाख्त आकाश के रूप में की। पूछताछ में पता चला कि आकाश का किसी लवली नाम की युवती से प्रेम संबंध था। महत्वपूर्ण जानकारी के बाद महासमुंद पुलिस ने लवली को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की।
मृतक की प्रेमिका ने किया खुलासा
पूछताछ में लवली ने जो खुलासा किये उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गये। लवली ने पुलिस को बताया कि उसका पहले से अभिनव सिंह के साथ प्रेमी संबंध चल रहा था। इसी बीच उसकी जान पहचान रायपुर के खम्हारडी निवासी आकाश से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और दोनों एक साथ भाग गये थे।
इस बात की जानकारी जब पुराने आशिक अभिनव सिंह को हुई तो वो आक्रोशित हो गया और प्रेमिका के पिता और अपने परिजनों के साथ मिलकर आकाश की हत्या करने की योजना बनाया।
रायपुर में हत्या, शव को महासमुंद में फेंका
प्लानिंग के तहत ही 25 सितंबर 2024 को अभिनव सिंह ने लवली के पिता को फोन कर आकाश को बुलाने को कहा। आकाश को अभिनव के रायपुर स्थित घर में बुलाया गया था। आकाश जब वहां पहुंचा तो अभिनव, उसके पिता अभिलाख सिंह, भाई गौरव व लवली के पिता ने विवाद करते हुये मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने आकाश को इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को गाड़ी में डालकर आरोपियों ने महासमुंद के घोड़ारी तालाब में फेंक दिया और फिर अपने अपने घर चले गये थे। घटना के एक साल बाद मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल महासमुंद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।