Gariaband Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, लाश के साथ पूरी रात सोती रही पत्नी, सुबह बोली-ज्यादा शराब पीने से हुई मौत, महिला और प्रेमी गिरफ्तार...
Gariaband Crime: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। फिर लाश के साथ पूरी रात सोती रही।
Gariaband Crime: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने अपने ही पति की तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर पूरी रात लाश के पास ही सोती रही। सुबह होने पर मृतक के परिजनों को ज्यादा शराब पीने से मौत होने की जानकारी देकर शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। मृतक के पिता को बहू पर संदेह हुआ तो उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल ये पूरा मामला गरियाबंद जिले के पाण्डुका क्षेत्र का है। कोपरा नगर पंचायत के रहने वाले चुम्मन साहू 36 वर्ष का विवाह प्रतिमा साहू 30 वर्ष से हुआ था। दोनों के दो बच्चे भी है। चुम्मन किसान परिवार से था। गांव में ही रहने वाला दौलत पटेल मैकेनिक का काम करता था। बिजली के काम से चुम्मन के घर आया-जाया करता था। इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग प्रतिमा साहू से हो गया। पति की गैर मौजूदगी में दोनों के बीच प्रेम संबंध भी बनता था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी पति को भी हो गई थी। पति इस बात को लेकर पत्नी से विवाद और मारपीट करता था।
पति की मारपीट से थी परेशान
पति की रोकटोक और मारपीट से पत्नी प्रतिमा साहू परेशान थी। वो अपनी आगे की जिंदगी अपने प्रेमी के साथ बिताना चाहती थी। उसने अपने प्रेमी दौलत पटेल के साथ पति की हत्या करने की प्लानिंग बनाई।
25 जुलाई को प्लानिंग के तहत ही दौलत पटेल ने चुम्मन साहू को शराब पिलाने बुलाया। देर रात तक शराब पीने के बाद जब चुम्मन को ज्यादा नशा हुआ तो दौलत ने उसे उसके घर लेकर पहुंचा। यहां चुम्मन को बिस्तर में पहले सुलाया गया, फिर उसकी पत्नी के साथ प्रेमी ने मिलकर तकिया से गला दबाकर चुम्मन की हत्या कर दिये। घटना के बाद दौलत अपने घर चला गया। वहीं, पूरी रात कातिल पत्नी अपने पति के शव के साथ सोती रही। सुबह ससुराल वालों को पति के द्वारा ज्यादा शराब पीने से मौत की जानकारी देकर अंतिम संस्कार करा दिया।
ससुर को था बहू पर शक
बेटे की मौत की घटना पिता को खटक रही थी। उसे बहू के कारनामों के बारे में पहले से पता था, उसने बहू पर शक जताते हुये इसकी शिकायत पाण्डुका थाने में दर्ज कराई। बुजुर्ग की शिकायत पर महिला और उसके प्रेमी को संदेह के आधार पर हिरासत मेें लिया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर पाये और दोनों ने हत्या की बात कबूल की।
पूछताछ में खुलासा
महिला ने पुलिस को बताया कि पति को उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता था। इसी बात को लेकर वो आये दिन मारपीट और ताने मारता था। महिला अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी और प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इसी वजह से उसने पति के हत्या की प्लानिंग रची। प्रेमी के साथ पहले पति को शराब पिलाये, फिर सोते हुये पति की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दिये थे। वारदात के दौरान दोनों प्रेमी भी साथ में था।