Dhamtari Jua News: दीवाली से पहले जंगल में सजा था जुए का फड़: पुलिस ने दबिश देकर 9 जुआरियों को पकड़ा

Jangal Me Jua Khelte 9 Juari Girftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने दिपावली से पहले जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से नकद, मोबाइल और वाहन जब्त किया है।

Update: 2025-10-06 07:15 GMT

Dhamtari Jua News

Jangal Me Jua Khelte 9 Juari Girftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने दिपावली से पहले जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से नकद, मोबाइल और वाहन जब्त किया है। 

जंगल के अंदर जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार

बता दें कि धमतरी पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जंगल के अंदर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से नकद, मोबाइल और वाहन जब्त किया है। वहीं कुछ जुआरी मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

कब्जे से नकद, मोबाइल और वाहन जब्त 

दरअसल, रुद्री थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेंदरानवागांव के जंगल में कुछ व्यक्ति दांव लगाकर ताश खेल रहे हैं। सूचना पर  एक्शन लेते हुए पहले पुलिस की टीम ने ड्रोन के जरिए रेकी की। फिर सटीक जगह पर दबिश देते हुए छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए। वहीं 9 जुआरी पकड़े गए। जिनके पास से पुलिस ने 40 हजार 200 रुपए नकद, 4 वाहन, 8 मोबाइल, एक ताल पतरी और ताश की गड्डी जब्त की है। जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए से ज्यादा है। 

भ्रम में जुआ खेल रहे थे जुआरी

जानकारी के मुताबिक, बेंदरानवागांव के जंगल में हाथी विचरण कर रहे हैं। ऐसे में जुआरी यह सोच रहे थे कि पुलिस यहां तक नहीं आएगी, लेकिन पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली तो उसने तुरंत ही मौके पर दबिश दी और 9 जुआरी को मौके से दबोच लिया। इस दौरान कुछ आरोपी मौके से  फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 हजार 200 रुपए नकद, 4 वाहन, 8 मोबाइल, एक ताल पतरी और ताश की गड्डी जब्त की है। जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए से ज्यादा है।

Similar News