CG Crime News: परीक्षा हॉल में छेड़खानी कर रहा था शिक्षक, टीचर की हरकतों से परेशान छात्रा ने सबके सामने जड़ा थप्पड़

डीएलएड की परीक्षा दिलाने आई छात्रा से शिक्षक छेड़खानी कर रहा था। पहले दिन तो छात्रा ने इसे इग्नोर कर दिया। पर शिक्षक ने दूसरे और फिर तीसरी पेपर के दौरान भी छेड़छाड़ की। शिक्षक की गंदी हरकतो से तंग आकर छात्रा ने छेड़खानी करने वाले शिक्षक को परीक्षा हाल में ही थप्पड़ जड़ दिया और पुलिस में रिपोर्ट की। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-06-23 10:43 GMT

CG Crime News

CG Crime News: परीक्षा देने आई छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी, गंदी हरकतों से तंग छात्रा ने जड़ा थप्पड़डीएलएड परीक्षा में शामिल होने आई एक छात्रा के साथ परीक्षा केंद्र में पदस्थ शिक्षक द्वारा छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने परीक्षा के दौरान शिक्षक की हरकतों से तंग आकर केंद्र परिसर में ही उसे थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद छात्रा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने बताया कि वह डीएलएड की छात्रा है और परीक्षा देने बिलासपुर के बीटीआई कॉलेज आई थी। वर्ष 2023 में एडमिशन के संबंध में जानकारी लेने के दौरान उसकी मुलाकात बीटीआई में कार्यरत शिक्षक अनुराग जेकब से हुई थी, लेकिन इसके बाद वह कभी संपर्क में नहीं रही। इस वर्ष परीक्षा केंद्र बीटीआई मिला, जहां दो जून को पहली बार अनुराग ने उसे देखा। 17 जून को गणित की परीक्षा के दौरान अनुराग की ड्यूटी उसी कमरे में थी। परीक्षा समाप्त होने पर वह पंखा और लाइट बंद करने के बहाने छात्रा के पास आया और गलत तरीके से छूने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर उसने आपत्तिजनक बातें भी कही।

छात्रा ने 19 जून को फिर परीक्षा दी, तब भी अनुराग ने छेड़खानी की। छात्रा ने घर जाकर पूरी बात परिजनों और शिक्षिका को बताई। इसके अगले दिन फिर जब परीक्षा देने पहुंची तो अनुराग की ड्यूटी उसी कक्ष में थी। परीक्षा समाप्त होने पर वह बाकी छात्रों को बाहर भेजकर छात्रा को कमरे में रोकने लगा। संयोगवश छात्रा भी उसके पीछे बाहर निकली और कॉलेज परिसर में ही शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। यह देख मौके पर अन्य छात्र-छात्राएं व शिक्षक एकत्र हो गए। छात्रा ने सबके सामने शिक्षक की हरकतों को बताया और इसके बाद थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अनुराग जेकब के विरुद्ध छेड़खानी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News