Bilaspur Crime News: ब्लैक में बिक रही थी 120 वाली शराब: रेट को लेकर हुआ गैंगवार, युवक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर
Sharab Ko Lekar Hatya: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से गैंगवार का एक मामला सामने आया है, जहां अवैध शराब के रेट को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
Bilaspur Crime News
Sharab Ko Lekar Hatya: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से गैंगवार का एक मामला सामने आया है, जहां अवैध शराब के रेट को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील
यह घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। जहां अवैध में बिक रही शराब के रेट को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि यह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। आरोपियों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए आरोपियों का तलाश शुरु कर दी है।
उर्स देखकर लौट रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, करबला इलाके में रहने वाला किशन यादव शनिवार को अपने दोस्त साहिल सोनकर के साथ लुतरा उर्स देखने गया था, जब वे दोनों रविवार सुबह लौट रहे थे तो साहिल ने शराब पीने के इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों ब्लैक में शराब लेने के लिए तिफरा सब्जी मंडी के पास स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे, जहां साहिल साहू ब्लैक में शराब बेच रहा था।
शराब के रेट को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल 120 वाली शराब को 250 में बेच रहा था। जिसे लेकर साहिल साहू और साहिल सोनकर के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते साहिल साहू ने अपने दोस्तों को बुला लिया और फिर दोनों पर लकड़ी के बत्ते हमला कर दिया। इस हमले में साहिल की मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल किशन ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं किशन की गंभीर हालत में इलाज जारी है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी और घायल आदतन अपराधी है। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज है। वहीं मृतक साहिल सोनकर भी आदतन अपराधी था। फिलहाल मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। सिवील लाइन सीएसपी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।