Ambikapur Crime News: CG में लव जिहाद...फर्जी नाम और आधार कार्ड बनाकर युवती को फंसाया, इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा
Love Jihad Ka Aropi Giraftar: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से लव जिहाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर आदिवासी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है।
Love Jihad Ka Aropi Giraftar: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से लव जिहाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर आदिवासी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है।
लव जिहाद का हैरान कर देने वाला मामला
यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने लव जिहाद के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को हिंदू बताकर आदिवासी लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद का फर्जी आधार कार्ड भी बना लिया था। इसी के सहारे उसने युवती को अपने झांसे में लिया था।
फर्जी फेसबुक और आधार कार्ड बनाकर दिया धोखा
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम मोहम्मद महफूज है और वह बिहार के पटना का रहने वाला है। आरोपी ने स्वजन पैकर कंवर के नाम से खुद का फर्जी फेसबुक ID और इसी नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाया था। इसी के सहारे उसने अंबिकापुर की रहने वाली आदिवासी युवती से दोस्ती की।
जांच के बाद होगा पूरे मामले का खुलासा
इतना ही नहीं आरोपी ने धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाई और उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इस मामले की जानकारी लगने के बाद हिंदू संगठन और पीड़िता ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की पुलिस ने भी शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी मोहम्मद महफूज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले दो और हिंदू लड़कियों से धोखाधड़ी की थी। फिलहाल पुलिस का इस मामले में कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।