विज्ञान और प्रौद्योगिकी में समसामयिकी पर बीआईटी रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला

Update: 2022-12-17 15:02 GMT

रायपुर I 16 दिसंबर 2022 को बीआईटी रायपुर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पोलैंड से डॉ मारता और मित्सुबिसी जापान में सीनियर इंजीनियर डॉ.ओमप्रकाश साहू थे।सम्मानित अतिथि के रुप में डॉ.जगजीत कौर सलूजा प्रोफेसर और प्रमुख भौतिकी विभाग शासकीय साइंस कॉलेज दुर्ग और डॉ. कुमार स्वामी, डीन, आईएसबीएम विश्वविद्यालय उपस्थित थे।बीआईटी ट्रस्ट के मेंबर सेक्रेट्री आईपी मिश्रा जी ने इस अवसर पर अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान की और संस्थान में अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस तरह के अभिनव उद्यम के लिए कॉलेज के प्राचार्य अध्यापकों और छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। अपने स्वागत उद्बोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 छात्रों में उदासीनता एवं शांत रवैया सा हो गया था और इसे दूर करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी है,उन्होंने रिसर्च एवं डेवलपमेंट की पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। डॉ.ओ.पी.साहू जी ने छात्रों के साथ अपनी शोध और कड़ी मेहनत के बल पर मित्सुबिसी जैसी विश्व प्रसिद्ध फर्म में पहुंचने तक की अपनी यात्रा साझा की। इसके पश्चात डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ. विकास दुबे द्वारा संपादित पुस्तक "रेयर अर्थ एक्टिवेटेड फासफोस"का विमोचन किया गया एक दिवसीय कार्यशाला में 50 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।

Similar News