Twitter कंपनी ने किया बड़ा बदलाव: हर महीने देने होंगे 1,600 रुपये...नहीं तो...जानिए पूरी डिटेल्स

Update: 2022-10-31 06:37 GMT

नई दिल्ली I Twitter Company Ne Kiya Bada Badalav:: Twitter डील पूरी हो गई है, इसे अरबपति Elon Musk ने खरीद लिया है। अब इसमें कई बदलाव करने की तैयारी चल रही है। कंपनी के बदलाव से कई लोगों को पैसे भी खर्च कर पड़ सकते हैं। ब्लू टिक के लिए ट्विटर चार्ज कर सकता है। इसको लेकर The Verge ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लू टिक केवल ट्विटर ब्लू मेंबर्स को दिए जाएंगे। Twitter Blue के लिए कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। इसमें कई एडिशनल फीचर्स दिए जाते हैं। Twitter Blue में एडिट ट्वीट और अनडू ट्वीट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ब्लू वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक यूजर ने एलन मस्क को ट्वीट करके पूछा था कि उसके पास भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं, बावजूद उसे ब्लू टिक नहीं मिल पा रहा है। इस ट्वीट के रिप्लाई में ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक का इशारा किया है। अंग्रेजी टेक वेबसाइट The Verge ने सबसे पहले इसकी रिपोर्ट दी है।  ट्विटर का ब्लू टिक सिर्फ Twitter Blue मेंबर्स के लिए होगा जो कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है। ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन 19.99 डॉलर यानी करीब 1,600 रुपये है। कहा जा रहा है कि जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है जो कर्मचारी इस प्रोसेस में लगे हैं, यदि वे तय समय पर अपना काम पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से भी निकाला जा सकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं और सीईओ पराग अग्रवाल समेत चार बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला है

Tags:    

Similar News