भूमिहार ब्राम्हण समाज का नवनिर्मित भवन सरकारी और सामाजिक सहभागिता की मिसाल, दूसरे समाज भी इससे प्रेरणा लें, गरिमामय समारोह में हुआ लोकार्पण

भवन लोकार्पण समारोह में कई बार आए भावुक क्षण...भवन का सपना देखने वाले डॉ0 राजनारायण दीक्षित को किया सभी ने याद, प्रेरणादायी कार्यो के लिए आरपी सिंह को सम्मानित भी

Update: 2022-05-04 16:06 GMT

बिलासपुर 4 मई 2022। भव्य और गरिमामय समारोह में कल भूमिहार ब्राह्मण समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बिलासपुर सांसद अरूण साव, विधायक डॉ0 कृष्णमूर्ति बांधी समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। अतिथियों ने भूमिहार ब्राम्हण समाज के भवन को सरकार और सामाजिक सहभागिता का मिसाल बताया। लोकापर्ण समारोह में भावुक क्षण भी आता रहा, जब लगभग सभी अतिथियों एवं वक्ताओं ने समाजसेवी एवं भूमिहार समाज के संरक्षक रहे स्व0 राजनारायण दीक्षित को याद किया, जिन्होंने न केवल भवन का सपना देखा बल्कि, पत्नी के अंतिम समय में होने के बाद भी उन्होंने भवन पूर्ण होने की इच्छा व्यक्त करते हुए अंशदान दिया था। इसके महीने भर बाद वे नहीं रहे। कार्यक्रम में भूमिहार समाज के अध्यक्ष आरपी सिंह को प्रेरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


सांसद अरुण साव ने कहा कि भूमिहार ब्राह्मण का भवन शासकीय साधन के साथ सामाजिक सहभागिता का मिसाल है। उन्होंने अन्य समाज के लोगो को इससे प्रेरणा लेने की सीख दी। साथ ही स्व. राजनारायण दीक्षित की प्रेरणा से बने समाज के भवन के लिये उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।


पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भूमिहार ब्राम्हण समाज ने भवन का निर्माण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किया है जो समाज की सोच को दर्शाता है। वे भूमिहार व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने स्व. राजनारायण दीक्षित को भी याद किया और उनके सपनों को पूरा करने के लिये किये गए मेहनत के लिये समाज के अध्यक्ष आरपी सिंह की सराहना की। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने समाज के किसी भी किस्म की जरूरतों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम में भवन के बारे में बताते हुए समाज के अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि दिसम्बर 2018 में स्व. राजनारायण दीक्षित जी यानी बाबूजी ने उन्हें फोन कर के बुलाया व समाज का भवन तैयार करने के लिये अपने नाम से एक लाख ग्यारह हजार का चेक प्रदान किया। इसके कुछ महीने बाद ऐसे समय में जब, उनकी पत्नी अपोलो अस्पताल में अपने जीवन की अंतिम सांसे गिन रही पत्नी स्व. सूर्यकुमारी दीक्षित जी के एकाउंट का सवा लाख रुपये का चेक भवन निर्माण के लिए प्रदान किया। भावुक होते हुए आरपी सिंह ने बताया कि बाबूजी ने उनसे संकल्प लिया था, भवन पूरा कराउंगा।

रेल्वे के आरपीएफ में कार्यरत स्व. वीएन राय ने अपने जमीन कारोबारी बच्चो से भवन के लिए एक हजार स्क्वेयर फिट जमीन निःशुल्क व 4000 स्क्वेयर फिट जमीन खरीदी रेट पर समाज को उपलब्ध करवाया। भूमि का कुल लागत मूल्य रजिस्ट्री सहित 12 लाख लगा जिसे समाज के युवा कार्यकर्ता व रेल्वे में इंजीनियर के पद पर पदस्थ नागेंद्र राय व समाज के अध्यक्ष आरपी सिंह ने समाज के लोगो से चंदा इकठ्ठा कर किया। भवन निर्माण के लिए रामानंद सिंह ने 7 लाख रुपये की राशि प्रदान की। सांसद निधि की सरकारी औपचारिकताए व सरकारी प्रक्रिया अभय नारायण राय के द्वारा सम्पन्न हुई। तथा सांसद निधि का खर्च ग्राम पंचायत महमंद के द्वारा किया गया जिसमें महमंद सरपंच गणेशी निषाद व उपसरपंच नागेंद्र राय का सक्रिय योगदान रहा।

भवन का ले आउट तथा नक्शा 1 जनवरी 2021 को पास होने के बाद 7 माह में जुलाई 21 में भवन का निर्माण संपन्न हुआ। जिसमें आर्किटेक्ट चंदन गांगुली का योगदान रहा। भवन निर्माण के लिये अमिय कुमार राय, रेल्वे कमर्चारी नागेंद्र राय,राजीव कुमार सहित समाज के सचिव प्रेमनाथ कमलेश व कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह का भी अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।

इस मौके पर पाटलीपुत्रा सांस्कृतिक मंच के संरक्षक एसपी सिंह ने भी उद्बोधन दिया। उन्होंने सारगर्भित ढंग से बताया कि मनुष्य के लिए समाज कितना जरूरी है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अभय नारायण राय ने दिया। संचालन एसके सिंह तथा आभार ज्ञापन राकेश दीक्षित ने किया।

कार्यक्रम में महमंद सरपंच गणेशी निषाद, नारद रजक, चंद्रप्रकाश सूर्या, अशोक साहू, डाक्टर केएन चौधरी, अशोक साहू, नवीन सिंह, अमित कुमार राय, पारसनाथ राय, पीएन राय रेल्वे, सचिव प्रथमेश कमलेश ,एसबी शर्मा, तरुण शर्मा, रितेश कुमार, कुंदन कुमार, रजनीकांत धनंजय, डाक्टर सीमा राय, डाक्टर अशोक दीक्षित, डाक्टर डीडी राय समेत समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Similar News