हिट हुई श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, प्रदेश भर की दुकानों में सस्ती दवाइयां खरीदने लोगों की उमड़ी भीड़, आधे से भी कम रेट में मिलर रही जेनेरिक दवाइंया, गूगल मैप में मेडिकल शॉप का लोकेशन भी जल्द

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू होते ही ऐसी हिट हुई कि प्रदेश भर में खुले दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सस्ती दवाइयों की खबर सुन लोग जेनेरिक मेडिकल स्टोर की ओर दौड़ पड़े हैं।

Update: 2021-10-21 12:13 GMT

रायपुर, 21 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू होते ही ऐसी हिट हुई कि प्रदेश भर में खुले दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सस्ती दवाइयों की खबर सुन लोग जेनेरिक मेडिकल स्टोर की ओर दौड़ पड़े हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना से अधिक-से-अधिक लोग लाभान्वित हो, इसके लिए मेडिकल स्टोर को गूगल मैप में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।



मुख्यमंत्री ने कल श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया था। योजना शुभारंभ के दिन ही 94 मेडिकल स्टोर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रारंभ हुए है। उल्लेखनीय है कि भिलाई में 03 मेडिकल स्टोर, दुर्ग शहर में 02 मेडिकल स्टोर, भिलाई-चरोदा शहर में 02 मेडिकल स्टोर, राजनांदगॉव में 02, जगदलपुर में 02 रायगढ़ में 02 कोरबा में 02 के साथ-साथ छोटे-छोटे शहरों जैसे कोण्डागॉव, केशकाल, फरसगॉव, नारायणपुर, कांकेर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्नम, सुकमा, दोरनापाल, बीजापुर, रामानुजगंज, बगीचा, प्रतापपुर, जशपुरनगर, बलरामपुर, आदि में भी मेडिकल स्टोर संचालित होने का फायदा आम नागरिकों को हो रहा है।



रायगढ़ जिला में पहले ही दिन 10 हजार 8 सौ रूपये के उत्पाद विक्रय किए गए है, जिसमें उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ में 70.10 प्रतिशत, धर्मजयगढ़ में 71 प्रतिशत, सरिया में 52 प्रतिशत, सारंगढ़ में 53 प्रतिशत, खरसिया में 66.20 प्रतिशत एम.आर.पी. में छूट साथ दवाईयों का विक्रय किया गया। इसी प्रकार दंतेवाड़ा शहर में 2530 रू. की दवाईयां 51 प्रतिशत छूट के साथ विक्रय की गई है। सक्ती में 538 रू. की दवाईयां 50 प्रतिशत छूट के साथ, सरिया में 938 रू. की दवाईयां 52 प्रतिशत छूट के साथ, कवर्धा में 1350 रू. की दवाईयां 52 प्रतिशत, कांकेर में 3642 रू. की 55 प्रतिशत छूट के साथ, 2132 रू. की दवाईयां 50.11 प्रतिशम छूट के साथ विक्रय की गई है। महासमुंद में शहर एवं आसपास की ग्रामीण जनता द्वारा 2042 रू. की दवाईयों का 60.50 प्रतिशत छूट के साथ खरीदा गया है। रिसाली में 50 प्रतिशत की छूट के साथ 5000 रू. की विक्रय, अंबिकापुर में 7350 रू. की दवाईयों का 52.25 प्रतिशत की छूट के साथ, जांजगीर में 1281 रू. की दवाईयों का 62.25 प्रतिश छूट के साथ, जशपुर नगर में 3825 रू. की दवाईयों का 63 प्रतिशत छूट के साथ विक्रय किया गया है।

ब्लड प्रेशर, शुगर, थॉयराइड आदि जीर्ण बीमारियों के मरीजों को इस योजना के आने से बहुत ही अधिक लाभ प्राप्त होने की खबर आ रही है। राजनॉदगॉव शहर में थॉयराईड बीमारी की दवाएं सार्वाधिक मात्रा में विक्रय हुई है, वहीं देखा जाए तो ब्लड प्रेशर की दवाईयां बिलासपुर में विक्रय हुई है। दुर्ग शहर द्वारा जेनेरिक दवाईयों का अनूठा सेट तैयार किया गया है, शहर के मेडिकल स्टोर द्वारा 311 रू. का टैªवल किट सेट 130 रू. में एवं 691 रू. का होम किट सेट 290 रू. की आकर्षक कीमत में विक्रय किया जा रहा है। योजना के प्रथम दिवसीय 27 नग ट्रैवल किट सेट एवं 22 नग होम किट सेट का विक्रय हुआ है। दुर्ग शहर के हितग्राही श्री शेखर वर्मा द्वारा 04 नग होम किट अपने वृद्ध माता-पिता एवं बहन को उपहार स्वरूप प्रदान करने हेतु क्रय किया गया है।

मुख्यमंत्री नेे निर्देश दिए कि शहर के आम नागरिकों को श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोजने में आसानी हेतु गूगल बिजनेस डायरेक्ट्री एवं गूगल मैप पर स्टोर की लोकेशन, खुलने बंद होने का समय, एम.आर.पी. में छूट की जानकारी 15 दिवस की समय-सीमा प्रकाशित की जाए। साथ ही स्टोर में बिल नहीं मिलने, दवा उपलब्ध नहीं होने, सही समय पर स्टोर खुलने एवं बंद होने आदि की शिकायत हेतु निदान 1100 टॉलफ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था एवं शिकायतों का निराकरण 24 घण्टे की समय सीमा में करने के निर्देश प्रदान किए गए है।

Similar News