प्राचार्य द्वारा फॉर्म 16 के लिए मांगे जा रहे रुपये,प्रधान पाठक व शिक्षकों ने की डीईओ से शिकायत

Update: 2022-07-18 15:23 GMT

बिलासपुर 18 जुलाई 2022। शासकीय स्कूल की प्राचार्य के द्वारा निःशुल्क मिलने वाले फार्म 16 के लिए रकम की मांग की जा रही हैं। प्रधान पाठक समेत शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है।

मामला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चकरभाठा का है। यहां रीना राहा प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं। इनके अधीनस्थ ही स्कूल में आदित्य शुक्ला प्रधान पाठक है। यहां पदस्थ शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी को की गई अपनी शिकायत में बताया है कि सत्र 2021- व 22 के लिए फॉर्म 16 अब तक अप्राप्त हैं। जिसके सम्बंध में लेखापाल जेपी ध्रुव से संपर्क करने पर उन्होंने प्रिंसिपल के निर्देश का हवाला देकर चार सौ रुपये की मांग की और रुपये नही देने पर फार्म 16 देने से मना कर दिया। इस सम्बंध में प्रिंसीपल ऑफिस में भी शिकायत दी गई पर उसकी पावती नही दी गई।

तब प्रधान पाठक आदित्य शुक्ला व स्कूल में पदस्थ अमित कुमार सिंह,आरती शर्मा व पूजा तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी शिकायत दी। औऱ बताया कि 31 जुलाई तक इंकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तिथि हैं। उससे पहले प्राचार्य को आईटीआर देने हेतु निर्देशित किया जाए। और नियम विरुद्ध राशि वसूलने के लिए प्राचार्य पर कार्यवाही की जाएं।

Tags:    

Similar News