NMDC का शानदार प्रदर्शनः कंपनी ने वित्तीय वर्ष की द्वितीय तिमाही एवं अर्द्ध-वार्षिक में मजबूत एवं शानदार प्रदर्शन किया, सीएमडी सुमित देब बोले....
हैदराबाद, 11 नवम्बर 2021। देश के सबसे बड़ी लौह अयस्कन उत्पाहक कंपनी एनएमडीसी ने वित्तीय वर्ष 22 के द्वितीय तिमाही टर्न ओवर और पीबीटी में क्रमशः205ः और 196 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक और मजबूत तथा शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया। एनएमडीसी सीपीएलवाई की तुलना में उत्पादन और बिक्री दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहा है। इस तिमाही में एनएमडीसी ने 8.77 मिलियन टन (एमटी) का उत्पादन किया और 8.99 मिलियन टन (एमटी) लौह अयस्क की बिक्री की ।
एनएमडीसी का टर्न ओवर 2021-22 की दूसरी तिमाही मे ंसीपीएलवाई के 2230 करोड़ रुपये के मुकाबले 6794 करोड़ रुपये है। एनएमडीसी की 2021-22 की द्वितीय तिमाही के लिए कर पूर्व लाभ (पीबीटी) पिछले वर्ष 2020-21 की द्वितीय तिमाही में रू 1063 करोड़ के मुकाबले 196:की वृद्धि के साथ रू 3142 करोड़ रूपए है। एनएमडीसी की 2021-22 के द्वितीय तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ (पीएटी) में पिछले वर्ष 2020-21 की द्वितीय तिमाही में रू 774 करोड़ के मुकाबले 202 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रू 2341 करोड़ है।
एनएमडीसी ने वित्तीय वर्ष .22 के प्रथम अर्द्ध-वार्षिक के दौरान 17.68 एमटी का उत्पादन एवं 18.43 एमटी विक्री की है जो कि सीपीएलवाई से क्रमशः 44 फीसदी एवं 43 फीसदी अधिक है।
एनएमडीसी का टर्नओवर वित्तीय वर्ष की प्रथम अर्द्ध-वार्षिक के दौरान 13,306 करोड़ तथा पीबीटी 7,405 करोड़ रूपए है जो कि सीपीएलवाई से क्रमशरू 219: तथा 306: अधिक है। यह कंपनी का सर्वात्तम प्रथम अर्द्ध-वार्षिक परिणाम है।
श्री सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहा, उभरते बाजारों में लौह और इस्पात की मांग में तेजी देखी गई है। खनन उद्योग में एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी के रूप में हमने सक्रिय उत्पादन वृद्धि पहल के साथ प्रतिक्रिया दी है और अब एक असाधारण तिमाही के साथ मांग के प्रति हमारी कुशल प्रतिक्रिया का लाभ उठा रहे हैं। हमारा लक्ष्यक्षमता विस्तार की पहल और डिजिटल बुनियादी ढांचे की प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करना है।"