Chhattisgarh News: संगवारी फाउंडेशन का गोगांव में महिलाओं को निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सम्पन्न...

Chhattisgarh News: संगवारी फाउंडेशन का गोगांव में महिलाओं को निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सम्पन्न...

Update: 2025-03-28 13:47 GMT
Chhattisgarh News: संगवारी फाउंडेशन का गोगांव में महिलाओं को निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सम्पन्न...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तहत कार्य कर रहे संगवारी फाऊंडेशन रायपुर के द्वारा आयोजित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। रायपुर के संत कबीर दास वार्ड में स्थित कबीर कुटी में पार्षद मनमोहन मनहरे जी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अमर बंसल और डॉक्टर पूरन साहू उपस्थित थे।

पार्षद डॉक्टर मनमोहन मनहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना होगा। उन्हे सिलाई प्रशिक्षण के उपरांत अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहिए। अमर बंसल ने स्वरोजगार और स्वावलंबन की ओर बढ़ते महिलाओं के कदम की सराहना की। इस अवसर पर संस्था का परिचय संगवारी फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक सुब्रत चाकी ने दिया।

संगवारी फाऊंडेशन रायपुर मानिकपुरी कबीरपंथ साख सहकारी और वेनमार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सिलाई प्रशिक्षण में 25 महिलाओं ने सिलाई की बारीकियां को सीखा। इस बेच में प्रथम माधवी निषाद द्वितीय ममता देवांगन तृतीय यामिनी साहू रही। संगवारी फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षक के रूप में बलदेव देवांगन रहे। कार्यक्रम का संचालन संगवारी फाउंडेशन के दिग्विजय भाकरे ने किया। इस अवसर पर जगजीवन दास मानिकपुरी, राहुल देव पंत, राजमोहन बाग, जी आर जगत, जयेश पांचाल, भावेश सेन, नामित साहू, धर्मेंद्र कौशिक, शत्रुघ्न दास मानिकपुरी एवं अन्य उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News