पूर्व डीजीपी और SP को कोरोना : छत्तीसगढ़ में पूर्व डीजीपी की भी रिपोर्ट आयी पॉजेटिव….एक और पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित…. अब तक कई पुलिस अफसर आ चुके हैं चपेट में, दो अफसर तो 2-2 बार हुए संक्रमित

Update: 2020-10-09 03:26 GMT

कांकेर 9 अक्टूबर 2020। कोरोना की एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के एक एसपी फिर कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। कांकेर एसपी एमआर अहिरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, वहीं पूर्व डीजीपी एएन उपाध्याय भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। दरअसल पिछले कई दिनों से कांकेर एसपी अहिरे की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उन्होंने अपना टायफाइड टेस्ट कराया था, लेकिन टायफाइड के इलाज के बावजूद उनका बुखार कम नहीं हो रहा था, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। कोरोना के एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

इधर पूर्व डीजीपी एएन उपाध्याय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि उनकी तबीयत ठीक है और होम आइसोलेशन में ही उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में कई एसपी और पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजेटिव आ चुके हैं। डीजी आरके विज और डीआईजी ओपी पॉल दो-दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं आईजी विवेकानंद सिन्हा, रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह, महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सहित कुछ और पुलिस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News