कलेक्टरेट में कोरोना : तीन दिन के लिए कलेक्टरेट को किया गया बंद…. कई कर्मचारी व अधिकारी मिले थे कोरोना संक्रमित… पूरा परिसर कंटेनमेंट जोन बना

Update: 2020-09-07 02:26 GMT

गरियाबंद 7 सितंबर 2020। कोरोना का कहर प्रदेश भर में टूट रहा है। प्रदेश के सरकारी दफ्तर भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मंत्रालय व इंद्रावती भवन के दर्जनों कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं, तो कई कर्मचारी व अधिकारियों की कोरोना से अब तक मौत भी हो गयी है। खबर है कि गरियाबंद कलेक्टरेट को भी करोना की वजह से बंद करना पड़ गया है।

गरियाबंद कलेक्टरेट 72 घंटे यानि तीन दिन तक बंद रहेगा। दरअसल पिछले दिनों गरियाबंद के कलेक्टरेट के तीन कर्मचारी व अधिकारी कोरोना की चपेट में आये थे, लिहाजा ऐहितियातन कलेक्टर ने कलेक्टरेट परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए तीन दिन के लिए कलेक्टरेट को बंद करने का आदेश दिया है।

 

Tags:    

Similar News