कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आज फिर 13 मौत…. प्रदेश में 1496 मरीज हुए स्वस्थ्य, 1258 नये मरीज भी मिले….इस जिले में हुई सबसे ज्यादा मौत, देखिये कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज

Update: 2020-12-21 09:58 GMT

रायपुर 21 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज 2.68 लाख से पार हो गया है। प्रदेश में 1258 नये केस मिले। वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में आज अच्छी खबर ये रही कि मरीज से ज्यादा संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 1496 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कुल एक्टिव केस अब घटकर 16060 हो गये हैं।

प्रदेश में आज फिर सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर से मिले हैं। रायपुर में 227 नये मरीज आये हैं, वहीं दुर्ग में 102, राजनांदगांव में 93, बालेद में 49, बेमेतरा में 19, कबीरधाम में 17, धमतरी में 55, बलौदाबाजार में 35, महासमुंद में 58, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 54, रायगढ़ में 87, कोरबा में 68, जांजगीर में 112, मुंगेली में 11, जीपीएम में 9, सरगुजा में 69, कोरिया में 16, सूरजपुर में 67, बलरामपुर में 17, जशपुर में 30, बस्तर में 11, कोंडगांव में 6, दंतेवाड़ा में 5, कांकेर में 13, नारायणपुर में 2, और बीजापुर में 3 नये केस आये हैं।

बालोद में आज सबसे ज्यादा 3 मौत हुई है, वहीं बेमेतरा में 2, धमतरी में 2, महासमुंद में 2, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा में 1 मरीज मिले हैं।

 

Tags:    

Similar News