कोरोना 14 मौत ब्रेकिंग: आज भी प्रदेश में 2800 से ज्यादा मिले कोरोना मरीज….27 हज़ार के करीब अभी भी प्रदेश में बीमार… देखिये किस जिले में कितने मिले आज मरीज, मौत का भी आंकड़ा देखें

Update: 2020-10-07 11:25 GMT

रायपुर 7 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 131739 हो गयी है। आज प्रदेश में कुल 2846 मरीज मिले है। वहीं 2677 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 26777 रह गए है। हालांकि इन सब मे बीच 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या देखें तो राजधानी में आज 391 मरीज मिले है, वहीं रायगढ़ में 238 और जांजगीर में 230 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावे दुर्ग में 192, राजनांदगांव में 126, बालोद 60, बेमेतरा 29, कबीरधाम 72, धमतरी 111, बलौदाबाजार 49, महासमुंद 54, गरियाबंद 41, कोरबा 214, जांजगीर 196, मुंगेली 79, जीपीएम 8, सरगुजा 51, कोरिया 45, सूरजपुर 82, बलरामपुर 30, जशपुर 23, बस्तर 155, कोंडागांव 82, दंतेवाड़ा 64, सुकमा 41, कांकेर 129, नारायणपुर 18, बीजापुर में 84 मरीज मिले हैं।

वहीं मौत की बात करें तो दुर्ग में आज सर्वाधिक 4 मौत हुई है, वहीं बालोद में 2, महासमुंद में 2, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव में 1-1 मौत हुई है। अन्य राज्यों के 2 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News