वर्दी का रौब: सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारी की बेल्ट से पिटाई, SSP ने किया कांस्टेबल का लाइन अटैच, दादागीरी करने वाला आरक्षक का दोस्त फरार

CG Crime News: वर्दी का रौबदाब दिखाने वाले कांस्टेबल को एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारी को कांस्टेबल के दोस्त ने बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी।

Update: 2025-12-24 06:49 GMT

CG Crime News: तखतपुर। वर्दी का रौबदाब दिखाने वाले कांस्टेबल को एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारी को कांस्टेबल के दोस्त ने बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक के पीठ,हाथ और शरीर के कई जगह गहरे घाव के निशान पड़ गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने एक्शन लेते हुए कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है। आरक्षक की शह पर मारपीट करने वाले दोस्त के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरक्षक का दोस्त फरार हो गया है। पुलिस पतासाजी कर रही है।

आरक्षक का धौंस और दादागीरी की उस समय हवा निकल गई जब कांस्टेबल को यह पता लगा कि सर्विसिंग सेंटर के जिस कर्मचारी के साथ उसके दोस्त ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वह भाजपा नेता के पुत्र की दुकान है। मारपीट की घटना के दौरान जब कांस्टेबल और उसके दोस्त ने सर्विसिंग सेंटर संचालक को धमकाया तब उसने तत्काल अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता घर से दुकान आए और मारपीट से घायल युवक को सीधे थाना लेकर पहुंचे व एसएसपी को घटना की जानकारी दी। मामले की शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह तक जैसे ही पहुंची, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरक्षक रवि श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया। तखतपुर टीआई को दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।

तखतपुर थाना में पदस्थ आरक्षक रवि श्रीवास डायल 112 गाड़ी को सर्विसिंग कराने के लिए जेएमपी कॉलेज के सामने नमन देवांगन के सर्विसिंग सेंटर लेकर गया था। सेंटर के संचालक नमन देवांगन ने आरक्षक से कहा कि दूसरी गाड़ी की सर्विसिंग हो रही है, इसके तत्काल बाद इसे करा देंगे। इसी बीच कांस्टेबल रवि श्रीवास के साथ आए उसके दोस्त पथरिया निवासी राजेश यादव ने धौंस दिखाते हुए सर्विसिंग कर रहे कर्मचारी की बेल्ट से ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। ठंड के मौसम में बेल्ट से बेरहमी से की गई पिटाई के चलते युवक के शरीर पर जगह-जगह गहरा निशान पड़ गया।

सेंटर संचालक नमन देवांगन ने जब बीच बचाव करते हुए इस बात का विरोध किया तब राजेश यादव ने सर्विसिंग सेंटर संचालक को ही धमकाने लगा। इसी बीच नमन ने अपने पिता व भाजपा नेता काशी देवांगन को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही काशी देवांगन सेंटर पहुंचे व मारपीट से घायल कर्मचारी को सीधे थाने लेकर पहुंचे। सर्विसिंग सेंटर मे लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज टीआई को सौंप दिया।

तखतपुर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक रवि श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया गया। वहीं मुख्य आरोपी राजेश यादव के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News