Sarveshvari Ashram: 'अघोरान्ना परो मन्त्र...' के अष्टयाम के साथ सोगड़ा आश्रम में समाधि स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ

Sarveshvari Ashram: बाबा संभव राम जी के सान्निध्य में दो दिवसीय आयोजन; ‘अघोरान्ना परो मन्त्र...’ के अष्टयाम संकीर्तन से गूंजा आश्रम परिसर

Update: 2025-10-26 17:00 GMT

जशपुर। ग्राम सोगड़ा, जशपुर (छत्तीसगढ़) में स्थित बाबा भगवान राम ट्रस्ट के मुख्यालय ब्रह्मनिष्ठालय आश्रम में परमपूज्य बाबा अघोरेश्वर भगवान रामजी की समाधि मे चरणपादुका, शिवलिंग एवं प्रतिमा स्थापना का वार्षिकोत्सव पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी (अध्यक्ष : बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर परिषद ट्रस्ट) के सान्निध्य मे श्रद्धा एवं भक्तिमय वतरण मे मनाया जा रहा है। इस दो दिवसीय (26-27 अक्टूबर) कार्यक्रम को मनाने के लिए स्थानीय वनवासियों के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे संस्था के हजारों सदस्य, शिष्य एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित हो रहे हैं।

हरियाली युक्त 108 पर्वत चोटियों के मध्य अद्भुत प्राकृतिक छँटा और दैवीय अनुभूति को प्रदान करने वाले ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम सफाई-श्रमदान के पश्चात लगभग 8 बजे पूज्यपाद बाबा ने उपासना-स्थल मे माँ-भगवती के विग्रह का पूजन करके अघोरचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम की प्रतिमा का पूजन के पश्चात परंमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की भव्य-दिव्य समाधि में पुष्पांजलि, माल्यार्पण, दीपदान व आरती किया।


पूजनोपरांत बाबा संभव रामजी ने “अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वं गुरोः परम” के अष्टयाम अखंड संकीर्तन का शुभारंभ अघोरेश्वर महाप्रभु के समाधि की पाँच परिक्रमा करते हुए किया। इसके उपरांत लगभग 10 बजे बाबा ने परिसर में ही जरूरतमंदों तथा वनवासियों के अलावा अन्य सभी लोगों के लिए आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र के पूजन के साथ किया।

सोमवार, 27 अक्टूबर को सुबह लगभग 9 बजे अष्टयाम अखंड संकीर्तन का परायण पूज्यपाद बाबाजी द्वारा अघोरेश्वर समाधि में आरती-पूजन के साथ होगा। सफलयोनि पाठ के पश्चात एक पारिवारिक विचार गोष्ठी आयोजित होगी। इसके पश्चात दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर सायंकाल तक अनवरत चलता रहेगा।

Tags:    

Similar News