निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: यूको बैंक के स्थापना दिवस पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने किया आयोजन

Shree Medicine Hospital: रायपुर। यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को यूको बैंक, बीएसएनएल कैंपस, फाफाडीह चैक में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Update: 2026-01-07 06:38 GMT

Shree Medicine Hospital: रायपुर। यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को यूको बैंक, बीएसएनएल कैंपस, फाफाडीह चैक में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।



स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक लोगों ने डाॅ संजय अग्रवाल, पेट एवं लिवर रोग विषेशज्ञ , डाॅ सुशील शर्मा, आर्थोपेडिक एवं ज्वाईंट रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ. अश्वनी मिश्रा, से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर के दौरान मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई।



निःशुल्क जांच के अंतर्गत बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी), यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन एवं फाइब्रोस्कैन जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। जांच के बाद मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार आवश्यक परामर्श भी दिया गया।



आयोजन का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा समय पर जांच के महत्व को समझाना रहा। शिविर में यूको बैंक के चिप ब्रांच मैनेजर रवि वर्मा जी,कर्मचारी एवं क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।



श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News