SECR News: आयुक्त रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण: नई चौथी लाइन का करेंगे हाई-स्पीड ट्रायल, कल पटरी पर दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन
SECR News: कोतरलिया–रायगढ़–किरोड़ीमल नगर–भूपदेवपुर नई चौथी लाइन का आयुक्त रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण एवं हाई-स्पीड ट्रायल किया जा रहा है.
SECR News: बिलासपुर. कोतरलिया–रायगढ़–किरोड़ीमल नगर–भूपदेवपुर नई चौथी लाइन का आयुक्त रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण एवं हाई-स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. हाई-स्पीड ट्रेन परीक्षण के दौरान आमजन से रेलवे ट्रैक से दूर रहने की अपील रेलवे प्रशासन ने की है.
इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास एवं ट्रेनों के सुरक्षित तथा सुचारु परिचालन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल अंतर्गत नई रेल लाइनों, दोहरीकरण, तृतीय एवं चतुर्थ रेल लाइन के कार्य व्यापक स्तर पर किया जा हैं। बिलासपुर–झारसुगुड़ा रेल खंड के मध्य लगभग 206 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है।
परियोजना के अंतर्गत कोतरलिया–रायगढ़–किरोड़ीमल नगर–भूपदेवपुर स्टेशनों के मध्य 26.1 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत नई चौथी लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इंटरलॉकिंग सहित सभी तकनीकी कार्यों को पूरा के बाद दक्षिण पूर्व सर्किल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी बी.के. मिश्रा द्वारा 29 एवं 30 जनवरी 2026 को इस नई चौथी लाइन का निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित स्टेशनों के केबिन, पैनल रूम, यार्ड, इंटरलॉकिंग व्यवस्था, क्रॉसिंग, प्वाइंट, ओएचई लाइन, ब्रिज, सिग्नलिंग उपकरणों का गहन परीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मोटर ट्रॉली के माध्यम से भी निरीक्षण संपन्न किया जाएगा।
कल चलायेंगे हाई-स्पीड ट्रेन
30 जनवरी 2026 को इस खंड में ओएमएस कोच के साथ हाई-स्पीड ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा, जिससे लाइन की संरक्षा, स्थिरता एवं परिचालन क्षमता का परीक्षण किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने आम जनता से सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण एवं हाई-स्पीड ट्रेन परीक्षण की अवधि के दौरान रेलवे ट्रैक पर किसी भी प्रकार की आवाजाही न करने, रेलवे लाइन के आसपास न जाने तथा अपने मवेशियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखने की अपील की है.