School Timing Change: कड़ाके की ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे लगेगी कक्षाएं, DEO ने जारी किया नया आदेश

School Timing Change: मध्यप्रदेश में ठंड से लोगों का हाल बुरा हो चूका है.ऐसे में बच्चों की तबियत बिगड़ने का डर है. जिसे देखते हुए कुछ जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव (Madhya Pradesh School News) किया गया है.

Update: 2025-11-18 07:21 GMT

MP School Timing Change: स्कूलों का समय बदला 

Madhya Pradesh School Timing Change: भोपाल: नवंबर का महीना शुरू होते ही कड़ाके की ठंड पड़ना भी शुरू हो गया है. उत्तर भारत समेत कई राज्यों में इन दिनों सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में भी ठंड से लोगों का हाल बुरा हो चूका है. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चूका है. ऐसे में बच्चों की तबियत बिगड़ने का डर है. जिसे देखते हुए कुछ जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव (Madhya Pradesh School News) किया गया है.

मध्य प्रदेश के दर्जनों जिलों में स्कूलों की टाइमिंग को बदला गया है. इंदौर, भोपाल, अनूपपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल जिले के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

स्कूलों की टाइमिंग के बदलाव को लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है. भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, भोपाल में सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षा सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं लगेगी. 

इसी तरह सागर जिले में भी समय बदला है. यहाँ कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा  आदेश दिया गया है नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षा 9 बजे के पहले और कक्षा 6 से 12 तक तक की कक्षा सुबह 8.30 बजे से पहले नहीं लगेगी. वहीँ, इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी स्कूल की टाइमिंग को बदलने को लेकर आदेश जारी किया है. यहाँ 18 नवंबर से स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगे.

ग्वालियर में भी नर्सरी से 5वी कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं 9 बजे के बाद ही लगेगी. खंडवा जिले में भी नर्सरी से बारहवीं तक के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. यहाँ सुबह 8.30 बजे के बाद ही स्कूल खुलेंगे. इन सभी जिलों के कलेक्टर ने सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संबद्ध स्कूल को आदेश को तत्काल प्रभाव करने के आदेश दिए है. 



Tags:    

Similar News