Raipur News: रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: आधी रात BSU कॉलोनी और झुग्गी झोपड़ियों में मारा छापा, 172 आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल

Raipur Police Ne Mara Chhapa: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों, निगरानी बदमाशों और वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने छापेमारी (Raipur Police Ne Mara Chhapa) कर 172 अपराधियों और आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Update: 2025-11-23 10:54 GMT

Raipur Police Ne Mara Chhapa:  रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों, निगरानी बदमाशों और वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने छापेमारी (Raipur Police Ne Mara Chhapa) कर 172 अपराधियों और आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

BSU कॉलोनी, राजीव आवास और झूग्गी झोपड़ियों में छापा

दरअसल, राजधानी रायपुर में अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में BSU कॉलोनी, राजीव आवास और झूग्गी झोपड़ियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस की 100 से ज्यादा टीमों ने रविवार तड़के 3 बजे के आसपास छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान 172 अपराधियों और आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। 

नशे का सामान बेचते दो आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2 आरोपियों को नशे का सामान बेचते गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लगभग 15 किलो गांजा और 440 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया गया है।




शराब बेचते और चाकू से साथ 17 गिरफ्तार 

इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 183 पौवा शराब जब्त किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने शहर के कई इलाकों में चेकिंग के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से 5 चाकू बरामद किए गए।   



शांती भंग करने वालों पर भी कार्रवाई

फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस ने 37 वारंटियों को पकड़कर वारंट तामिल किए। इसी के साथ ही शांती भंग करने वाले 111 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।  

Tags:    

Similar News