Raipur Flight Divert: रायपुर लैंड होने वाली फ्लाइट डायवर्ट: भूवनेश्वर में कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये बड़ी वजह

Bhubaneswar Me Emergency Landing: रायपुर: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण रायपुर एयरपोर्ट में लैंडिंग की अनुमती नहीं मिली। इसके बाद उसे भूवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Bhubaneswar Me Emergency Landing) कराई गई। यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और काम के शेड्यूल पर इसका असर पड़ा है।

Update: 2025-11-20 07:32 GMT

Bhubaneswar Me Emergency Landing: रायपुर: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण रायपुर एयरपोर्ट में लैंडिंग की अनुमती नहीं मिली। इसके बाद उसे भूवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Bhubaneswar Me Emergency Landing) कराई गई।  यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और काम के शेड्यूल पर इसका असर पड़ा है।

फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से निकली इंडिगो फ्लाइट सुबह 9:15 को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली थी, लेकिन तभी  फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई और उसे यहां लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद फ्लाइट को भूवनेश्वर डायवर्ट किया गया, जहां उसकी लैंडिंग कराई गई। 



यात्री होते रहे परेशान

इधर रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट आने में देरी होने के कारण यात्री परेशान होते नजर आए। बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, जिसकी वजह से आगे की शेड्यूल पूरी तरह से प्रभावित हो गई। उधर दिल्ली से रायपुर आने वाले यात्री भी भूवनेश्वर एयरपोर्ट पर परेशान होते दिखाई दिए। 

रायपुर एयरपोर्ट पर पहले भी आ चुकी है तकनीकी खराबी    

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 9 सितंबर को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम अचानक बंद हो गया था, जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान रायपुर लैंड होनी वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। वहीं यहां से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट को रिशेड्यूल कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News