Raipur Crime News: रायपुर हत्याकांड खुलासा: बीड़ी नहीं देने पर युवक की हत्या, 2 नाबालिग लड़कों ने धारदार हथियार से गोदकर मार डाला
Raipur Crime News: तिल्दा थाना इलाके में युवक की खून से सनी लाश मिली. तिल्दा हत्याकांड की सुलझ गयी है. बीड़ी नहीं देने पर धारदार हथियार से गोदकर युवक की हत्या की गयी. पुलिस ने दो नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे में दो हत्याएं हुई है. खरोरा थाना इलाके में किंग द ढाबा एन्ड रेस्टोरेंट (King The Dhaba and Restaurant) के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के बाद युवक से मारकर जान (Raipur Murder News) लेली. तो वहीँ, तिल्दा थाना इलाके में युवक की खून से सनी लाश मिली. तिल्दा हत्याकांड की सुलझ गयी है. बीड़ी नहीं देने पर धारदार हथियार से गोदकर युवक की हत्या की गयी. पुलिस ने दो नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बीड़ी नहीं देने पर हत्या
मामला रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा क्षेत्र के सुभाष वार्ड नंबर 15 का है. घटना 17 दिसंबर की रात की है. मृतक की पहचान ललित यादव के रूप में हुई है. जो कि नेवरा का रहने वाला था. जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपी नाबालिग है. दोनों उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों ने बीड़ी के विवाद में ललित यादव की बेरहमी से हत्या कर दी.
रेत के ढेर पर खून से लथपथ मिली लाश
दरअसल, गुरूवार सुबह जब लोग अपने घर से बाहर निकले, तो ललित यादव का शव रेत के ढेर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसकी लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
ऐसे हुआ खुलासा
सूचना के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने ललित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. तिल्दा नेवरा एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ कर कुछ ही घंटों के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
दो नाबालिग लड़कों ने की हत्या
जांच में पता चला मृतक को आखिरी बार दो नाबालिग लड़कों के साथ देखा गया था. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया, उनका बीड़ी नहीं देने पर ललित यादव से विवाद हो गया था. जिसके बाद गुस्से में आकर धारदार हथियार से हत्या कर दी. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.