Raipur Crime News: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Raipur Crime News: राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. साइंस कॉलेज मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिली है.

Update: 2025-09-13 06:51 GMT

Raipur Crime News

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लूट, चाकूबाजी, मारपीट और हत्या जैसी वारदातें सामने आ (Raipur Crime News) रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद आरोपियों के हौसले कम नहीं हो रहे. इसी बीच राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. साइंस कॉलेज मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिली है. 

साइंस कॉलेज मैदान में मिली युवक की लाश 

मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. शनिवार सुबह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिली. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. युवक की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ततकाल पुलिस को दी गयी. 

शरीर पर चोट के निशान

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला बताया जा रहा है. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. जिससे पता चलता है हत्या हुई है.

हालांकि युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने बाद ही हो पायेगा.फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है. वहीँ, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

Tags:    

Similar News