Raipur Crime News: रायपुर में डेयरी संचालक से लाखों की लूट... बाइक से आये 3 नकाबपोश लूटेरे, फिर चाकू तान उड़ा ले गए पैसों से भरा बैग
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच रायपुर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर शाम डेयरी संचालक से लाखों रुपयों की (Raipur Crime News) लूट हुई है.
रायपुर में डेयरी संचालक से लाखों की लूट
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरी, डकैती अपहरण, चाकूबाजी और हत्या जैसी घटना आयेदिन हो रही है. इसी बीच रायपुर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर शाम डेयरी संचालक से लाखों रुपयों की (Raipur Crime News) लूट हुई है.
डेयरी संचालक से लूट
मामला जिले के मंदिर हसौद क्षेत्र का है. यहाँ डेयरी संचालक से लाखों रुपयों की लूट हुई है. तीन नकाबपोश बैठक युवकों ने डेयरी संचालक नकद पैसों से भरा एक बैग छीन लिया. और फिर लूट के फरार हो गए. इस लूट की वारदात ने शहरवासियों में दहशत फैला दी है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना मंगलवार 29 अक्टूबर की शाम को हुई है. मंदिर हसौद इलाके के रहने वाले कामेश यादव जो एक डेयरी संचालक है. डेयरी संचालक कामेश यादव अपने काम के बाद रोज की तरह घर जा रहे थे. उनके पास पैसों से भरा एक बैग था. जो उनके दिन भर की कमाई थी.
पैसों से भरा बैग लेकर भागे लूटेरे
बैग में 1,08,000 नकद रुपय थे. इसी बीच मंदिर हसौद ओवरब्रिज के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश आये. तीनो ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था. डेयरी संचालक कामेश यादव कुछ समझ पाते उससे पहले लूटेरो ने उनका रास्ता रोक लिया और फिर उसपर चाकू तान दिया. जिसके बाद वे पैसों से भरा बैग छीन भाग गए.
लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गयी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा.