रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से नेविगेशन फेल, Indigo समेत 5 फ्लाइट्स इमरजेंसी लैंड, मची अफरातफरी
Raipur Airport में बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम फेल। Indigo समेत 5 फ्लाइट्स डायवर्ट। यात्री सुरक्षित, मरम्मत कार्य जारी।
Raipur Airport: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E5138 को बुधवार रात अचानक भोपाल एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा। इस विमान में कुल 170 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश रायपुर और दुर्ग के रहने वाले हैं। यात्रियों में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और सीनियर IAS अफसर सोनमणी बोरा भी मौजूद थे।
कौन सी फ्लाइट कहाँ गई?
दिल्ली से रायपुर भोपाल में उतरी
मुंबई से रायपुर नागपुर भेजी गई
कोलकाता से रायपुर भुवनेश्वर भेजी गई
हैदराबाद से रायपुर दूसरे शहर डायवर्ट
पुणे से रायपुर कुछ देर तक हवा में रोकी गई
कुल 5 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं।
यात्रियों की परेशानी
फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट 6E5138 ने दिल्ली से शाम 7:20 बजे टेकऑफ किया था और इसे रायपुर में रात 8:55 बजे लैंड होना था। लेकिन नेविगेशन सिस्टम फेल और खराब मौसम के चलते कैप्टन संजय चौधरी ने यात्रियों को सूचित किया कि विमान रायपुर की बजाय भोपाल लैंड करेगा।
करीब रात 9:15 बजे विमान भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। फ्लाइट में कैप्टन समेत 6 क्रू मेंबर थे, जिन्होंने स्थिति को शांत ढंग से संभाला और यात्रियों को लगातार अपडेट देते रहे।
VIPs भी फंसे, यात्रियों में चिंता
इस फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और IAS अधिकारी सोनमणी बोरा मौजूद थे। उनके साथ ही आम यात्री भी फंसे रहे और देर रात तक परिवार वालों से संपर्क करते रहे।
कई यात्रियों ने मीडिया को बताया कि अचानक हुए डायवर्ट और लंबे इंतज़ार ने उनकी यात्रा पर असर डाला है। रायपुर से दिल्ली जाने वाली रिटर्न फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया, जिससे रायपुर एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद यात्रियों को परेशानी हुई।