Raigarh News: मां और दो बेटी की लाश मिली, दो दिनों से बंद था घर, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी जानकारी...

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों में मां और दो बेटी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Update: 2025-05-22 12:22 GMT

Raigarh News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर के अंदर मां और दो बेटियों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची है। मौत का कारण क्या था? इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

दरअसल, ये पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र का है। किदा गांव के एक घर के अंदर से तेज बदबू आ रही थी। घर पिछले दो दिनों से बंद था। बदबू के चलते आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना छाल थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। साथ ही अंदर से तेज बदबू भी आ रही थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर झांक के देखा तो पलंग पर तीन लाश पड़ी थी।

शव की पहचान मृतिका सुकांती साहू और उसके दो बच्चे के रूप में की गई। तीनों का शव सड़ चुका था। फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है। आत्महत्या थी या हत्या? इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News