Raigarh News: बिजली विभाग के भंडार गृह में लगी भीषण आग, करोड़ों के मीटर व ट्रांसफार्मर जलकर खाक...

Raigarh News: बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर रखने वाले भंडार गृह में आग लग गई। आगजनी की घटना इतनी भयावह थी कि आधा से एक किलोमीटर के इलाके में धुएं का गुबार उठ रहा था। इसके चलते लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।

Update: 2025-03-17 09:12 GMT
Raigarh News: बिजली विभाग के भंडार गृह में लगी भीषण आग, करोड़ों के मीटर व ट्रांसफार्मर जलकर खाक...

Electricity Department caught fire

  • whatsapp icon

Raigarh News: रायगढ़। बिजली विभाग के भंडार गृह में आग लग गई। सीएसपीडीसीएल रायगढ़ के स्टोर में लगी आग के चलते आग की लपटे दूर तक दिखाई दे थी। रायपुर के बिजली विभाग के भंडार गृह में लगी आग की तरह रायगढ़ के भंडार गृह में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दर्जन भर दमकलों को मौके पर बुलाया गया। वहीं मौके पर कलेक्टर–एसपी खुद रेस्क्यू कार्य में जुटे रहे। घटना कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र की है।

रायगढ़ के कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कार्यपालन यांत्रिक का गोदाम हैं। इसमें ट्रांसफार्मर और मीटर आदि रखें जाते है। इसी गोदाम में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि तेज गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ होगा और कही चिंगारी उठने से आग लग गई। गोदाम में बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर और मीटर रखा हुआ था। आग ने देखते ही देखते भयावाह रूप ले लिया और पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। आग की लपटें दूर–दूर तक दिखाई देने लगी।

आगजनी की सूचना मिलने पर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी दिव्यांग पटेल पहुंचे। आग की भयावाहता को देखते हुए जिंदल, जेएसडब्लू,नगर सेना,नगर निगम के भी दमकलों को बुलाया गया। करीबन दर्जन भर दमकलों ने पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया। पर धुएं का गुबार अब भी उठ रहा है।

रायपुर में विद्युत विभाग के भण्डारगृह में लगी आग की घटना से कोई सबक नहीं लिया गया जिसके चलते यह घटना घटी। पूरे गोदाम में आने और जाने के लिए केवल एक ही गेट था, जिसके चलते आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गोदाम में पहले भी आगजनी की घटना घट चुकी है।

बावजूद इसके आगजनी से निपटने या इस तरह की स्थिति आने पर आग पर काबू पाने संबंधी कोई भी सुरक्षात्मक उपाय बिजली विभाग के अधिकारियों ने नहीं किया। आग पर काबू पा लिया गया है,नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है। धुएं का गुबार अब भी दूर तक दिखाई दे रहा है।

Tags:    

Similar News