Raigarh News: अवैध शराब, मवेशी तस्करी और जुए पर पुलिस की एक साथ कार्रवाई, मचा हडकंप...

Raigarh News: रायगढ़ पुलिस ने अवैध शराब, मवेशी तस्करी और जुए पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद आरोपियों में हड़कंप मच गया।

Update: 2025-11-16 13:26 GMT

Raigarh News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ जुए, अवैध शराब और मवेशी तस्करों के आरोपियों को पकड़ा है। 

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के सख़्त दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव ने पदभार ग्रहण के साथ ही अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में 15 नवंबर को ग्राम गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब और मवेशी तस्करी की कार्रवाई के साथ-साथ जुआरियों पर भी निर्णायक प्रहार किया।

देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टेटकाआमा में नाटक मंडली के पीछे बिजली खंभे की रोशनी में कुछ लोग खुड़खुड़िया जुआ खेलते हुए रुपये–पैसे का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने बिना समय गंवाए हमराह स्टाफ के साथ मौके पर घेराबंदी की और मौके से पांच जुआरियों चेतन प्रसाद प्रधान, हुनर उरांव, समीम जाफर, मोहम्मद हमीद खान और कमरूद्दीन खान—को दबोच लिया। कुछ लोग पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों के फड़ से कुल 16,360 रुपये नगद और पूरी जुआ सामग्री जब्त की गई है। थाने में उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरधारी साव के साथ प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक सुमित एक्का, राजू तिग्गा और चमरसाय भगत की सक्रिय भूमिका रही।

अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के निर्देशन में लैलूंगा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बनेकेला निवासी गुरूसिंह सारथी अपने घर के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना की पुष्टि पर थाना प्रभारी ने तत्काल गवाहों के साथ रेड कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला।

पूछताछ में उसने अपना नाम गुरूसिंह सारथी पिता स्वर्गीय मंगलसाय सारथी उम्र 50 वर्ष निवासी बनेकेला थाना लैलूंगा बताया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कच्ची महुआ शराब बिक्री के उद्देश्य से अपने कब्जे में रखने की बात स्वीकार कर ली। मौके से पुलिस ने उसके पास रखे जरकिन से करीब 7 लीटर हाथ भट्ठी तैयार महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 700 रुपये है, बरामद कर जब्त किया। आरोपी के खिलाफ थाना लैलूंगा में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पलटी पिकअप से 8 गौवंश को सुरक्षित निकाला

आज 16 नवंबर की सुबह करीब 8.30 बजे ग्राम कोटवार बिरसिंघा ने थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव को सूचना दी कि ढोढ़ीनार जंगल मेन रोड पर एक पिकअप वाहन पलट गया है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गिरधारी साव टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां सफेद रंग की पिकअप क्रमांक JH 01 FR 4758 सड़क किनारे पलटी हुई दिखाई दी। वाहन हरी प्लास्टिक पन्नियों से ढका हुआ था। पन्नी हटाने पर पुलिस को भीतर 8 गौवंश अत्यंत दयनीय स्थिति में, भूखे-प्यासे और ठूसकर भरे हुए मिले, जिनकी हालत देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी चिंतित हो उठे।

टीम ने बिना समय गंवाए गांव वालों की मदद से सभी गौवंशों को सुरक्षित बाहर निकाला, पानी पिलाया और प्राथमिक देखभाल सुनिश्चित की। पुलिस की यह संवेदनशील कार्रवाई वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा भी सराही गई।

प्राथमिक जांच में पता चला कि अज्ञात आरोपी पिकअप में गौवंशों को क्रूरता पूर्वक ठूसकर अवैध परिवहन कर रहा था। बरामद सभी गौवंशों को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम पंचायत बिरसिंघा के गोठान में सुपुर्द किया गया है। वहीं वाहन चालक सहित संबंधित आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 296/2025 धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पिकअप को थाना परिसर में जप्त कर लिया गया है।

लैलूंगा पुलिस की यह तत्पर व मानवीय कार्यवाही न केवल कानून का पालन कराती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि संवेदनशील परिस्थितियों में पुलिस किस प्रकार जीवन बचाने और पीड़ा को कम करने में अग्रसर रहती है।

Tags:    

Similar News