Prayagraj Mahakumbh: छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों ने किया गंगा स्नान, प्रयागराज संगम के जेल से कर रहे स्नान...
Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ स्थित संगम के जल से मंगलवार की सुबह प्रदेशभर की जेलों कें कैदियों को स्नान कराया गया। संगम से लाए गए गंगाजल से कैदियों को सामूहिक स्नान कराया गया।
Prayagraj Mahakumbh: बिलासपुर। मंगलवार की सुबह प्रदेशभर की जेलों में गंगा स्नान का विशेषतौर पर आयोजन किया गया था। प्रयागराज महाकुंभ की झलक जेलों में दिखाई दी। संगम से विशेषतौर पर लाए गए गंगाजल से कैदियों को सामूहिक स्नान कराया गया।
यह गंगाजल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में महाकुंभ से कैदियों के लिए लाया था।
कैदियों ने इस स्नान के माध्यम से मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई, इस आयोजन को लेकर जेल प्रशासन हिमांशु गुप्ता, महानिदेशक (जेल) ने विशेष व्यवस्था की थी। कैदियों के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। रायपुर के अलावा बिलासपुर,अंबिकापुर,राजनादगांव,बेमेतरा,मुंगेली सहित प्रदेशभर के जेलों में गंगा स्नान का आयोजन किया गया था।