Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सभा में हड़कंप, महिला श्रद्धालु ने नस काटी, जानिए
छत्तीसगढ़ में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सभा में एक महिला श्रद्धालु ने हाथ की नस काट ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Pandit Dhirendra Shastri: दुर्ग। भिलाई के जयंती स्टेडियम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा में एक महिला श्रद्धालु ने नस काट लिया। कथा के दौरान महिला श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की जिद्द करन्बे लगी, लेकिन महिला श्रद्धालु को मिलने नहीं दिया गया। इस बात से नाराज महिला ने अपनी नस काट ली।
महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं, इस घटना के बाद कथा स्थल से ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं से ऐसा नहीं करने की अपील की थी।
बता दें कि 27 दिसंबर शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ रमन सिंह कथा सुनने के लिए भिलाई पहुंचे थे। वहीं, रविवार 28 दिसंबर को डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी कथा सुनने के लिए पहुंचे थे।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की गाड़ी आपस में टकराई
दुर्ग के भिलाई में प्रसिद्ध कथाावाचक और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आज समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन के बाद पंडित धीरेंद्र शास़्त्री काफिले में सवार होकर कार्यक्रम स्थल से रवाना हो रहे थे। काफिले की एक गाडी में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय भी सवार थी। इसी दौरान उनके काफिले के सामने एक भक्त आ गया। ड्राइवर ने भक्त को बचाने के लिए गाड़ी का ब्रेक मारा, जिसके बाद पीछे चल रही गाड़िया आपस में टकरा गई।
घटना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की डिफेंडर गाड़ी के अगले हिस्से को हल्का नुकसान हुआ। साथ ही काफिले की दो गाड़ियों को भी हल्की क्षति पहुंची। वहीं, काफिले की गाड़ियों में बैठे पंडित धीरेंद्र शास्ती और बीजेपी नेत्री सरोज पांडेय सुरक्षित हैं।