Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ी आपस में टकराई, वाहन के अंदर बैठै थे पंडित धीरेंद्र शास्त्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Pandit Dhirendra Shastri: छत्तीसगढ़ में पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले में शामिल गाड़िया आपस में टकरा गई। हादसे के वक्त काफिले की गाड़ियों में पंड़ित धीरेन्द्र शास़्त्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय कार के अंदर बैठे थे।

Update: 2025-12-29 12:09 GMT

Pandit Dhirendra Shastri: दुर्ग। दुर्ग के भिलाई में हनुमंत कथा करने के लिए प्रसिद्ध कथाावाचक और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे थे। कथा का आज समापन था। कार्यक्रम के समापन के बाद पंडित धीरेंद्र शास़्त्री काफिले में सवार होकर कार्यक्रम स्थल से रवाना हो रहे थे। काफिले की एक गाडी में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय भी सवार थी। इसी दौरान उनके काफिले के सामने एक भक्त आ गया। ड्राइवर ने भक्त को बचाने के लिए गाड़ी का ब्रेक मारा, जिसके बाद पीछे चल रही गाड़िया आपस में टकरा गई।

घटना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की डिफेंडर गाड़ी के अगले हिस्से को हल्का नुकसान हुआ। साथ ही काफिले की दो गाड़ियों को भी हल्की क्षति पहुंची। वहीं, काफिले की गाड़ियों में बैठे पंडित धीरेंद्र शास्ती और बीजेपी नेत्री सरोज पांडेय सुरक्षित हैं।

श्रद्धालु ने काटी अपनी नस

भिलाई के जयंती स्टेडियम में चल रही हनुमंत कथा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की जिद्द करने लगी। महिला श्रद्धालु को जब मिलने नहीं दिया गया तो उसने अपनी नस काट ली। महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं, इस घटना के बाद कथा स्थल से ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं से ऐसा नहीं करने की अपील की थी।

बता दें कि 27 दिसंबर शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ रमन सिंह कथा सुनने के लिए भिलाई पहुंचे थे। वहीं, रविवार 28 दिसंबर को डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी कथा सुनने के लिए पहुंचे थे।

Tags:    

Similar News