Mungeli News: चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत: कुएं में मोटर पंप की सफाई करने के दौरान हुआ हादसा

Mungeli News: कुएं में मोटर पंप में फंसे कचरे को बाहर निकालने के लिए उतरे भतीजे और चाचा की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दोनों के शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है।

Update: 2025-07-23 11:34 GMT

Mungeli News: मुंगेली। कुएं से रिस रहे जहरीली गैस की चपेट में आकर चाचा भतीजा की मौत हो गई। दोनों कुएं में मोटर पंप में फंसे कचरे को साफ करने के लिए उतरे थे। पर जहरीली की गैस की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंच गए और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर दोनों के शव को बरामद किया गया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मुंगेली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेली शहर से सटे ग्राम खेड़ा में आज कुंए के जहरीली गैस की चपेट में आकर दो की मौत हुई है। कुएं के मोटर पंप में फुटबॉल में कचरा फंस गया था। जिसके चलते मोटर पंप से पानी नहीं आ रहा था। आज सुबह 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद मोटरपंप के फुटबॉल में फंसे कचरे को साफ करने के लिए कुएं में उतरा था। पर कुएं से रिस रहे जहरीली मिथेन गैस की चपेट में आकर उसका दम घटने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बेहोश हुआ देख उसका 50 वर्षीय चाचा दिनेश निषाद भी हड़बड़ी में कुएं में बिना सुरक्षा उपकरणों के उतर गया और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गया।

गांव में हल्ला होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी भोजराम पटेल भी मौके पर एसडीआरएफ की टीम को लेकर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर चाचा–भतीजे को कुएं से बाहर निकाल गया। पर बाहर आने तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिवार में भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

वहीं बरसात के समय इस तरह के हादसों से बचाव के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार ने जनता से अपील की है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के कुओं या टैंकों में बिल्कुल न उतरें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि खाली या पुराने कुओं को चिन्हित किया जाए। उन्हें खतरे के रूप में टैग किया जाए और गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसे प्राकृतिक आपदा मान मुआवजा राशि का प्रकरण बनाने की निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Tags:    

Similar News