MLA Sushant Shukla: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ MLA सुशांत शुक्ला ने दिया बड़ा संदेश, 171 किमी की निकाली ध्वज यात्रा
MLA Sushant Shukla: बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने धर्मांतरण की साजिश के खिलाफ और लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से 171 किमी लंबी ध्वजा पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का समर्थन करने और उत्साह बढ़ाने के लिए भाजपा के मंत्री भी पदयात्रा में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
MLA Sushant Shukla: बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने धर्मांतरण के मुद्दे पर लोगों को जागरुक करने का बीड़ा आनुषांगिक संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को दिया हुआ है। इन संगठनों के अलावा अब बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी उठ खड़े हुए हैं। पूरी नवरात्रि वे भगवा ध्वजा लहराते हुए पैदल चले। इस दौरान उन्होंने 171 किमी की यात्रा तय की और 51 गांवों के साथ 12 शहरी क्षेत्रों को कवर किया। नवरात्रि के दौरान सात दिन चली पदयात्रा का समापन रविवार को रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में माता की पूजा-अर्चना कर की। खास बात यह है कि खुद विधायक सुशांत ने इस यात्रा को गैर-राजनीतिक करार दिया था और रात में विश्राम के दौरान वे ग्रामीणों के साथ संवाद भी करते गए। उनकी यात्रा का रुट केवल बेलतरा विधानसभा रहा, इस तरह से उन्होंने अपने मतदाताओं से भी सीधी भेंट की।
यात्रा के अंतिम चरण में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल, वन मंत्री केदार कश्यप और विधायक धर्मजीत सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने अपना समर्थन दिया। यात्रा के दौरान विधायक सुशांत ने स्पष्ट कर दिया था कि ध्वजा यात्रा केवल लोगों को जागरुक करने के लिए निकाली जा रही है, जिससे वे मतांतरण की साजिश से बच सकें। माना जा रहा है कि धर्मांतरण के मामले में सुशांत का अभियान दूसरे स्वरूप में जारी रहेगा। ध्वजा यात्रा के दौरान तेज धूप और बारिश होती रही, मगर विधायक सुशांत लगातार चलते रहे।
मंदिरों में दर्शन, गांवों की भजन मंडली भी सक्रिय
सनातन धर्म की संस्कृति को और भी भव्यता प्रदान करने और भक्तिमय रंग में रंगने के लिए निकले विधायक सुशांत इस दौरान ग्रामीणों से संवाद और गांवों के धार्मिक स्थानों पर जाकर मंदिरों का दर्शन करते रहे। गांवों में भजन मंडलियों ने ध्वजा यात्रा का उत्साह से स्वागत किया। जिस गांव में रात को रुकते थे, वहां पर रात में वातावरण भक्तिमय हो जाता था।
ये रहा ध्वजा यात्रा का रुट
विधायक सुशांत शुक्ला नवागांव, मेलनाडीह, कर्रा (रैनपुर), जाली बेलतरा, बेलपारा, अंधियारी पारा, बगदेवा और कोरबी हरदीपारा, पथरापाली, लिम्हा, सलखा, कड़री, नेवसा, गिधौरी, टेकर, भिल्मी, पाण्डेपुर, उच्चभट्ठी, भाड़ी, बाम्हू अकलतरी, लखराम, पौंसरा, चोरहादेवरी, खैरा, डगनिया, सेलर, खपराखोल, बैमा नगोई, परसाही, उरतुम, मोहरा, मटियारी चिल्हाटी, लगरा, खैरा, फरहदा और मोपका,चुन्नी सिंह तालाब, टेलीफोन एक्सचेंज रोड,राजकिशोर नगर दुर्गा मंदिर,बजरंग चौक,वसंत विहार दुर्गा मंदिर चौक, लिंगियाडीह,अमरैया चौक दुर्गा मंदिर बहतराई चौक,खमतराई ,बिरकोना और कोनी, सेंदरी, कछार, लोफंदी, पेण्डरवा, रानीगांव, मदनपुर और रतनपुर ।
चिन्मयानंद बापू ने की सराहना
विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा की पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू ने सराहना की है। अपने भेजे संदेश में बापू ने कहा कि विधायक सुशांत द्वारा सत्य सनातन के लिए किया जा रहा है यह कार्य वंदनीय है। इस ध्वजा यात्रा से क्षेत्र में सनातन और भी मजबूत होगा और लोगों में सकारात्मक भाव आएगा लोग भक्ति की ओर अग्रसर होंगे।
वन मंत्री कश्यप पहुंचे रतनपुर
अंतिम दिन सुबह 11 बजे ध्वजा यात्रा शुरू हुई तो सेंदरी, लोफ़नदी, अमतरा, पेंडारवा, रानीगांव, मदनपुर होकर रात 8.00 बजे रतनपुर महामाया मंदिर पहुंची। वहां पदयात्रियों के साथ मां महामाया का दर्शन कर विधायक ने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। यात्रा में शामिल होने आए प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी ध्वजा यात्रा में भाग लिया और वे पदयात्रियों के साथ मिलकर कुछ दूर साथ चले। सुशांत शुक्ला ने मंत्री कश्यप को चुनरी भेंट कर अभिनंदन किया।। मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि मुझे इस बात पर अत्यंत ही हर्ष है कि आज सुशांत शुक्ला नवरात्रि काल में पदयात्रा करने के अपने संकल्प को निर्बाध रूप से पूरा करने जा रहे हैं। मै मां महामाया से प्रार्थना करता हूं कि उनकी इस कठिन साधना के प्रभाव के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाली आए। हमारा प्रदेश की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में हो छत्तीसगढ़ के कोने कोने में सनातन संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित होती रहे यही कामना करते हैं।
सुशासन रथ गतिशीलता से विकास के रास्ते खोले:सुशांत
बेलतरा विधायक सुशांत ने यात्रा के समापन पर कहा कि आदिशक्ति महामाया देवी प्रदेश के साथ बेलतरा विधानसभा के सभी वासियों को स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे सुख और समृद्धि प्रदान करे। इसी मंगलकामना के साथ यात्रा का इस वर्ष का विराम हो रहा, इस संकल्प के साथ कि विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ गतिशीलता के साथ क्षेत्र में विकास की रास्ते खोलता रहेगा।