MDM School News :MDM में लापरवाही, दाल की जगह बच्चों को परोस रहे दाल पानी, डीईओ ने दिए जांच के आदेश, मेनू की कर रहे अनदेखी

MDM School News: एमडीएम के लिए राज्य सरकार ने मापदंड तय करने के साथ ही मेनू भी बना दिया है। इसके बाद भी एमडीएम में लगातार लापरवाही बरतने का मामला सामने आ रहा है।

Update: 2026-01-31 09:23 GMT
इमेज सोर्स- गूगल, एडिटेड बाय- NPG News

मनेंद्रगढ़।31 जनवरी 2026। एमडीएम के लिए राज्य सरकार ने मापदंड तय करने के साथ ही मेनू भी बना दिया है। इसके बाद भी एमडीएम में लगातार लापरवाही बरतने का मामला सामने आ रहा है। एमसीबी जिला मुख्यालय में इसी तरह के एक मामले में डीईओ ने जांच का आदेश जारी किया है। दरअसल एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दाल की जगह दाल पानी परोसी जा रही है।

शासकीय प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आई है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शासन द्वारा तय मापदंड व पोषणयुक्त मेनू के विपरीत घटिया भोजन परोसा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में दाल के नाम पर केवल दाल पानी दिया जाता है, जिसमें न तो दाल की मात्रा होती है और न ही पोषण का कोई मानक पूरा किया जाता है। शासन के निर्देशों का खुलकर अनदेखी की जा रही है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि उन्हें ठीक से भोजन नहीं दिया जाता और कई बार उनसे अपने खाने के बर्तन खुद साफ करवाए जाते हैं। बच्चों को दी जा रही गुणवत्ताविहीन भोजन को लेकर वार्डवासियों ने जिला प्रशासन को शिकायत सौंपी है। उन्होंने मांग की है कि एमडीएम में बरती जा रही लापरवाही और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कराने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने जांच का निर्देश दिया है। डीईओ का कहना है जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News