Mahasamund News: तीन की मौत, तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकराई, तीन गंभीर

Mahasamund news:–तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़ी हाइवा से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार स्टेट बैंक के मैनेजर के माता पिता और चालक की मौत हो गई। वहीं मैनेजर,उनकी पत्नी और 6 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Update: 2025-05-25 12:25 GMT

Hardoi Road Accident

Mahasamund महासमुंद। परिवार के साथ यात्रा कर रहे स्टेट बैंक के मैनेजर की तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े हाइवा से जा भिड़ी। गंभीर हादसे में बैंक मैनेजर के माता-पिता और कार चालक की मौत हो गई। जबकि बैंक मैनेजर उनकी पत्नी और 6 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है।

तुमगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोड़ार डैम के पास यह हादसा हुआ। कोड़ार डैम के पास खड़ी हाइवा से एक तेज रफ्तार कार जा भिड़ी। हादसे में कार में सवार तीन की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के नरहरपुर स्टेट बैंक ब्रांच के ब्रांच मैनेजर चंदन अभिषेक अपनी पत्नी खुशबू कुमारी, 6 साल के बेटे ध्रुव अभिषेक,पिता 69 वर्षीय अवध किशोर पांडे और माता 65 वर्षीय चित्रलेखा पांडे के साथ यात्रा कर रहे थे। बैंक मैनेजर का परिवार झारखंड के बोकारो का रहने वाला है। वे लोग झारखंड के बोकारो से रायपुर आ रहे थे। ड्राइवर उनकी गाड़ी चला रहा था।

राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोड़ार डैम के पास उनकी तेज रफ्तार कार क्रमांक आरजे 09 सीडी 1008 सड़क पर खड़ी हाइवा क्रमांक सीजी 13 बीडी 7222 से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बैंक मैनेजर चंदन के माता-पिता अवध किशोर पांडे और चित्रलेखा पांडे के साथ ही चालक 34 वर्षीय ईश्वर ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से निकलवाया और घायलों को एंबुलेंस से रायपुर भेजा है। जहां इलाज के दौरान बैंक मैनेजर उनकी पत्नी और बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है और शवों का पंचनामा करवा आगे की कार्यवाही कर रही है।

Tags:    

Similar News