Korba News: सवारियों से भरी पिकअप नहर में पलटी, पांच लोग पानी में बहे, रेस्क्यू जारी...

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ा हादसा हो गया। सवारियों से भरी पिकअप नहर में पलट गई। हादसे में पांच लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Update: 2025-04-13 08:55 GMT
Korba News: सवारियों से भरी पिकअप नहर में पलटी, पांच लोग पानी में बहे, रेस्क्यू जारी...
  • whatsapp icon

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी खबर सामने आई है। लोगों से भरी पिकअप नहर में पलट गई। हादसे में पांच लोग लापता हो गये, जिनमें दो बच्चे और तीन महिला शामिल है।

वहीं, पांच लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची हुई हैं और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल लापता पांच लोगों का पता नहीं चल पाया है।

दरअसल, सक्ती जिले के ग्राम रेडा से 12 लोग पिकअप में सवार होकर कोरबा के मुकुंदपुर छठी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी। हादसे में पांच लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं, पांच लोग पानी में बह गये।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल, लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद पिकअप सवार ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।  

Tags:    

Similar News