Kendriya Grihmantri Dakshta Padak: छत्तीसगढ़ के 17 IPS, 9 रापुसे अधिकारियों समेत 225 जवानों को स्पेशल ऑपरेशन, इंवेस्टिगेशन के लिए मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता मैडल, देखिए लिस्ट
Kendriya Grihmantri Dakshta Padak: भारत सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक-2025 की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के लिए इस बार यह पदक इसलिए महत्वपूर्ण है कि 17 आईपीएस अधिकारियों समेत 225 को पदक के लिए चुना गया है। इनमें एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी, थानेदार, सिपाही शामिल हैं।
Kendriya Grihmantri Dakshta Padak: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री दक्ष़्ात पदक तीन केटेगरी में दिया जाता है। स्पेशल ऑपरेशन, इंवेस्टिगेशन और फॉरेंसिक साइंस। इनमें स्टेट पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी शामिल होते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हर साल यह मैडल दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ के लिए इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता मैडल इसलिए खास है कि बड़ी संख्या में इस बार सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इसके लिए चुना गया है। स्पेशल ऑपरेशन केटेगरी में देश के सभी 28 राज्यों और पैरा मिलिट्री फोर्सेज में से 1362 अधिकारियों, जवानों को केंद्रीय मंत्री दक्षता पदक के लिए चुना गया है, उसमें 222 छत्तीसगढ़ के हैं। इंवेस्टिगेशन केटगरी में भी तीन छत्तीसगढ़ से हैं।
आईपीएस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ के नक्सल चीफ और एडीजी एसआईबी, आर्म्स फोर्स विवेकानंद, बस्तर आईजी सुंदरराज पी0, रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी कमललोचन कश्यप, डीआईजी अमित कांबले समेत आईपीएस जीतेंद्र यादव, आईपीएस किरण चवन, वाय अक्षय कुमार, गौरव राय, प्रभात कुमार, निखिल रखेचा, विकास कुमार, मयंक गुर्जर, स्म्रूतिक राजनला, राबिंसन गुड़िया, जयंत कुमार वैष्णव और उमेश गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी समेत 225 थानेदार और कांस्टेबल शामिल हैं। इसी तरह इंवेस्टिगशन केटेगरी में 93 को पदक के लिए चुना गया है, उनमें मयंक मिश्रा एसआई, कैलाश चंद दास, नीतेश सिंह ठाकुर इंस्पेक्टर हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ में चूकि नक्सलियों के खिलाफ युद्ध सरीखे ऑपरेशन चल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों का सफाया करने का डेडलाइन तय किया है। यह मैडल अक्टूबर 2024 से मई 2025 के बीच चले ऑपरेशन के लिए दिया गया है। बता दें, इसी पीरियड में बस्तर में सबसे अधिक नक्सली मारे गए या फिर आत्मसमर्पण किए।
देखिए छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों और जवानों की सूची, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक मिलेगा...
यहाँ देखिए लिस्ट |