Kabirdham News: नौ माह कोख में रखा, पैदा होते ही छोड़ गई कलयुगी मां... चिल्फी घाटी में लावारिस मिली दो दिन की नवजात बच्ची

Kabirdham News: क्या कोई माँ अपने बच्चे को नौ माह कोख में रखकर उसके जन्म लेते ही उसे लावारिस हालत में छोड़ सकती है. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से ऐसी ही दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को लावारिस हालत में मंदिर में छोड़ दिया.

Update: 2025-08-08 05:57 GMT

Kabirdham News

Kabirdham News: कबीरधाम: क्या कोई माँ अपने बच्चे को नौ माह कोख में रखकर उसके जन्म लेते ही उसे लावारिस हालत में छोड़ सकती है. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से ऐसी ही दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को लावारिस हालत में मंदिर में छोड़ दिया. 

मामला कबीरधाम जिले के चिल्फी घाट का है. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में एक बच्ची मिली है. बच्ची महज दो दिन की बताई जा रही है. किसी ने आधी रात बच्ची को चुपके से मंदिर में छोड़ दिया.

आने जाने वाले लोगों ने जैसे ही बच्ची को देखा इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची. मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद बच्ची को कवर्धा जिला अस्पताल भिजवाया गया. बच्ची की जांच की गयी. बच्ची अभी स्वस्थ है. उसे अभी अस्पताल में रखा गया है. 

दूसरी तरफ पुलिस जांच में जुट गयी है. अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है आखिर किसने बच्ची को मंदिर में छोड़ा. आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. जल्द ही पता लगा लिया जायेगा. 

Tags:    

Similar News